Pune Crime | डबल एक्शन में समर्थ पुलिस स्टेशन की टीम

पुणे (Pune News) – Pune Crime | समर्थ पुलिस थाने (Samarth Police Station) की टीम ने एक फर्जी आधार कार्ड (fake aadhar card) बनाने वाले अपराधी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। साथ ही एक अन्य ऑपरेशन में पुलिस ने एक मोबाइल चोर (mobile thief) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त को समर्थ पुलिस की टीम (Samarth Police Team) ने सफेद एक्टिवा वाहन के सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) और आरटीओ नंबर (RTO number) के आधार पर आरोपी (Pune Crime) को उसके आवास से गिरफ्तार किया।

उसका नाम विनायक राजू पुजारी (Vinayak Raju Pujari) (19, निवासी क्रमांक, डोबर वाडी, घोरपडीगांव) है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को दारूवाला पुल चौक (Daruwala Pul Chowk) पर भीड़ का फायदा उठाकर उनकी शर्ट की जेब से उनका मोबाइल फोन चुरा लिया।

पुलिस ने मोबाइल और एक्टिवा वाहन अपराध के साक्ष्य जब्त कर लिए हैं। एक अन्य मामले में आरोपी रंजीत बबन खेडेकर (Ranjit Baban Khedekar) (35 निवासी खेडेकर माला, उरुली कंचन, पुणे) को गिरफ्तार किया है। आरोपी बड़ी आसानी से फर्जी आधार कार्ड बनाता था और इस अपराध में फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। आरोपी पिछले एक साल से पुलिस को परेशान कर रहा था। लगातार पता बदलने के कारण पुलिस (Police) उसे पकड़ नहीं पा रही थी।

यह कार्रवाई उपायुक्त नारनवरे, सहायक पुलिस आयुक्त सतिश गोवेकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु ताम्हाणे, पुलिस निरीक्षक उल्हास कदम, के मार्गदर्शन में  सहायक पुलिस निरीक्षक, संदीप जोरे, सहायक उपनिरीक्षक सतिश भालेराव, पुलिस अंमलदार सुशील लोणकर, संतोष काळे, सुभाष पिंगळे, हेमंत पेरणे, सुमित खुट्टे, सुभाष मोरे, निलेश साबळे, विठ्ठल चोरमले, महेश जाधव, रिकी भिसे ने की।

 

 

Pune Crime | पुणे के लोणीकंद में भाई के साथ अनैतिक संबंध के शक में पत्नी की हत्या

Pune Crime | ससुरालवालों से तंग आकर 22 वर्षीय विवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान