Pune Crime | पुणे के पिंपरीगांव में तड़ीपार आरोपी ने पुलिस को दी धमकी, ‘ आज पंगा नहीं लेना है, नहीं तो विकेट’ 

पिंपरी (Pimpri News) : तड़ीपार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को कोयते दिखाकर आरोपी (Pune Crime) ने धमकाया।  आज पंगा नहीं लेना है, नहीं तो विकेट।  सरकारी काम में अड़चन पैदा करने के मामले में पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  पिंपरीगांव (Pimprigaon) के पवनेश्वर मंदिर के पीछे पुल पर रविवार 3 अक्टूबर  की रात पौने 12 बजे यह घटना (Pune Crime) हुई।

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम अतुल उर्फ़ चांड्या अविनाश पवार (Atul Avinash Pawar) (उम्र 28, नि – मिलिंदनगर, पिंपरी ) है।  इस मामले में पुलिस नाइक शहाजी धायगुडे (Police Naik Shahaji Dhaygude) ने पिंपरी पुलिस स्टेशन (Pimpri Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अतुल को पुणे (Pune) जिले से दो वर्ष के लिए तड़ीपार (Tadipar) किया गया है। तड़ीपार की अवधि समाप्त होने से पहले ही वह शहर की सीमा में आया। इसकी जानकारी पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) को मिली।
 इसके अनुसार शिकायतकर्ता अपने सहकर्मियों के साथ उसे पकड़ने गए थे।  इस दौरान अतुल के पास कोयता था।  उसने पकड़ने आई पुलिस के साथ छीनाझपटी की। उसने पुलिस को धमकी दी आज पंगा नहीं लेना नहीं तो विकेट गिरा दूंगा।  यह कहकर कोयता लेकर शिकायतकर्ता की तरफ लपका।  पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया।  उसने उसके बाद भी धमकी दी. आज का दिन आपका है, कल क्या करेंगे, तुम पर मैं भारी पडूंगा।

पुलिस को जान से मारने की धमकी ; आरोपी गिरफ्तार

हर्षल उर्फ़ गबन्या रामदास पवार (Harshal Ramdas Pawar) (उम्र 28, नि – नेहरूनगर, पिंपरी) को पुलिस ने पुणे जिले से दो वर्ष के लिए तड़ीपार किया है।  तड़ीपार की अवधि समाप्त  होने के पहले वह शहर में आया था।  उसे पकड़ने गए पुलिसकर्मी (Police) का  कॉलर पकड़कर उसने छीनाझपटी की।  साथ ही पुलिसकर्मी विकास रेड्डी (Vikas Reddy) को जान से मारने की धमकी दी।  पुलिसकर्मी रेड्डी ने पिंपरी पुलिस स्टेशन (Pimpri Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।

 

Pune Police Recruitment Exam | पुलिस भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी ; तीन डमी उम्मीदवार पर केस दर्ज