Pune Crime | पुणे में चोर-पुलिस की भिड़ंत! ATM तोड़नेवाले चोरों ने की पुलिस पर कोयते से वार करने की कोशिश, दो गिरफ्तार; हडपसर में त‌ड़के सुबह हुई घटना

पुणे : Pune Crime | चोर एटीएम (ATM Center) तोड़ रहे हैं, इसकी जानकारी जैसे ही हडपसर पुलिस (Hadapsar Police) को मिली वैसे ही पुलिस मार्शल (Beat Marshal Police) वहाँ पहुंच गए। चोरों ने कोयते से वार करने की कोशिश की। फिर भी पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए दो चोरों को हिरासत (Pune Crime) में लिया।

 

प्रशांत अभिमान कसबे (Prashant Abhiman Kasbe) (उम्र 19, नि. चव्हाणनगर, धनकवडी), तेजस राजू जाधव (Tejas Raju Jadhav) (उम्र 19, नि. आंबेगाव पठार) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। यह घटना हडपसर के आकाशवाणी स्थित आईडीबीआई (IDBI) के एटीएम सेंटर में बुधवार सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर हुई।

 

इस मामले में पुलिस अंमलदार श्याम पांडुरंगराव येदले (Police Amaldar Shyam Pandurangrao Yedle) (उम्र 35) ने हडपसर पुलिस थाने (Hadapsar Police Station) में शिकायत दी है। आईडीबीआई बैंक के सभी एटीएम सेंटर (IDBI Bank ATM Center) की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक कंपनी को दी है। एटीएम सेंटर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) की जांच कंपनी नियंत्रण कक्ष से किया जाता है। हडपसर (Hadapsar) स्थित आकाशाअनी के पास आईडीबीआई बैंक के एटीएम सेंटर में सुबह 3 बजे के आसपास दो चोर घुसे। उन्होंने मशीन तोड़कर चोरी करने की कोशिश की। नियंत्रण कक्ष के कर्मचारी को जैसे ही पता चला ऐसे ही हडपसर पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी।

 

यह जानकारी मिलते ही मार्शल श्याम येदले  उनके सहकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उस समय एटीएम में दो लोग थे। पुलिस को देखकर प्रशांत कसबे  कोयता लेकर श्याम येदले के ऊपर दौड़े आए। तेजस जाधव ने लात-घूसे से मारपीट (Pune Crime) की। इसके बाद भी दोनों चोर को पकड़ने में कामयाब रहे। पुलिस की और टीम वहां पहुंची। उन्होने दोनों चोर को पकड़ लिया। पुलिस उपनिरीक्षक दिगंबर सोनटक्के (Police Sub Inspector Digambar Sontakke) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

Pune Crime | प्रोजेक्ट के लेआऊट में परस्पर बदलाव कर ठगी! अशोक भंडारी, राजन रायसोनी, सिद्धांत कोठारी, अमान उर्फ अरमान कोठारी सहित 6 लोगों के खिलाफ 1.45 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज

Police Inspector Transfer Pune | क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग में और फिरौती विरोधी दस्ता-1 के प्रभारी पद पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की नियुक्ति