Pune Crime | ‘कलेक्टर’ बनकर ‘अनिता’ ने लगाया कई लोगों को ‘चुना’, पुणे जिला अधिकारी कार्यालय में महिला एजंट गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) – Pune Crime | पुणे जिला अधिकारी कार्यालय में एक महिला एजंट ने खुद को जिला अधिकारी व तहसिलदार कहकर कइयों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की। यह घटना पुणे से सामने आई है। पुणे (Pune Crime) की इस महिला ने पिंपरी-चिंचवड में कई लोगों को ठगने की बात कही जा रही है। इस महिला के खिलाफ अब तक पांच लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। जिससे लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

आरोपी महिला का नाम अनिता भिसे (anita bhise) है। इस मामले में दुर्गेश्वरी चित्तर (47 उत्तम टाऊन स्केप सोसायटी, येरवडा) ने येरवडा पुलिस थाने (Yerwada Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। अनिता भिसे ने दिव्यांग के लिए सरकारी जमीन देने का लालच दिखाकर चित्तर दंपति से 27 लाख 50 हजार रुपये लिए थे। लेकिन जमीन न मिलने पर चित्तर ने येरवडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

येरवडा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक युनूस शेख (Senior Police Inspector Yunus Sheikh) के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक समीर करपे (Assistant Police Inspector Sameer Karpe), पुलिस उप निरीक्षक हनुमंत भोसले (Police Sub Inspector Hanumant Bhosale) ने अनिता भिसे की खोज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को नकली टिकटें, जाली दस्तावेज और साथ ही कुछ अन्य लोगों को रोजगार देने के लिए तैयार किए गए जाली दस्तावेज मिली है।

जांच में पता चला है कि उसने 50-60 लाख रुपये का गबन किया गया है। जिनके साथ ठगी हुआ है यरवदा पुलिस ने ऐसे लोगों से थाने में संपर्क करने की अपील की है। यह कारवाई पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर जाधव, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक युनुस शेख, पुलिस निरीक्षक अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक समीर करपे, उप-निरीक्षक हनुमंत भोसले, पुलिस हवालदार दत्ता शिंदे, गणेश वाघ, विठ्ठल खेडकर, पार्वती भंडारी, राजेंद्र ढोणे, वर्षा सावंत ने की।

Web Title : pune crime | yerwada police arrested anita bhise who cheat lot of peoples as fake collector

Jalgaon Crime | जलगांव में उपमहापौर कुलभूषण पाटील पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

Pune corporation | नदी किनारे रहनेवालों के लिए अलर्ट की घोषणा, PMC ने जारी की लिस्ट

NDA | राष्ट्रीय रक्षा अकादमी द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान