Pune Crime | खदान में बैलेंस बिगड़ने से युवती की मौत; कात्रज की घटना, दो पर केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | कात्रज के भिलारेवाडी परिसर में खदान में बैलेंस बिगड़ने से युवती की मौत होने की घटना सामने आई है. (Pune Crime)

 

मृतक का नाम ऋतिका जयवंत काले (उम्र 21, नि. भिलारेवाडी, कात्रज) है. इस मामले में ऋतिका की मां ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर सुनील तुलसीराम महाजन व तुलसीराम महाजन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलारेवाडी परिसर में खदान है.
खदान परिसर में इस भाग के लोग यहां कचरा डालने आते है.
ऋतिका कचरा डालने के लिए खदान परिसर में आई थी.
इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह खदान में गिर गई जिसमें वह गंभीर रूप से जख्‍मी हो गई.
उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. (Pune Crime)

 

ऋतिका की मां का आरोप है कि खदान परिसर में दीवार नहीं होने के कारण यह घटना हुई है.
सुरक्षा के लिए खदान के किनारे कंपाउंड बनाना आवश्यक है.
इसके बावजूद कोई उपाय नहीं किए जाने की वजह से युवती की मौत हो गई.
इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुलिस सब इंस्पेक्टर नितिन जाधव मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title : – Pune Crime | Young woman dies after tripping in mine; The incident at Katraj, a case has been registered against both

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | शंकर चव्हाण पर की गई फायरिंग का बदला लेने के लिए दो गुंडों पर हमला कर हत्या; येरवडा की घटना

Navi Mumbai ACB Trap | 2 लाख की रिश्वत लेते महिला तहसीलदार मीनल दलवी एंटी करप्शन के जाल में फंसी

Urvashi Rautela | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला साउथ में चिरंजीवी के 300 करोड़ की ‘वाल्टेयर वीरैया’ में निभाएंगी नेवी ऑफिसर की भूमिका

Pune Crime | मालिक के घर में चोरी करने वाले नौकर सहित उसके साथियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया; 22 लाख का माल जब्त