Pune | ई-चालान का दंड भरने के लिए कोर्ट में भीड़ 

पुणे (Pune News) : Pune | ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन (Traffic Rule Violation) करने के मामले में पुलिस (Police) दवारा काटे गए ई-चालान (E-Challan) भरने के लिए नागरिकों ने कोर्ट (Court) में शुक्रवार की सुबह से काफी भीड़ की थी।  दंड मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट (Pune) में पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध नहीं थे ।  इसकी वजह से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने के मामले में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) दवारा काटे गए ई-चालान के दो लाख से अधिक मामले पर आज आयोजित होने वाले लोक अदालत (Public Court) में सुनवाई होगी।  इसके लिए सामा नामक निजी कंपनी के जरिये दंड के आरोपी वाहन चालकों को मैसेज के जरिये नोटिस भेजा जा रहा है।  शहर के सैकड़ों नागरिकों को इस तरह से मैसेज के जरिये नोटिस भेजा गया है।  दंड नहीं भरने वाले नागरिकों ने आगे की कार्रवाई से बचने के लिए शुक्रवार की सुबह से ही कोर्ट में हाज़िर होकर दंड (Fine) भरने की शुरुआत की।

 

दंड भरने के लिए नागरिकों को लाइन में दो घंटे तक खड़ा रहना पड़ा।  प्रयाप्त कर्मचारी नहीं होने के कारण उन्हें लंबे समय तक लाइन में खड़े रहना पड़ा।  इसमें कई सीनियर सिटीज़न भी दंड भरने के लिए आये थे।  यहां पर सीनियर सिटीज़न और महिलाओं की  अलग से लाइन होनी चाहिए थी।  दंड की रसीद भेजे जाने के बाद होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन (Police Administration) को यहां पर उचित सतर्कता बरते जाने की जरुरत थी

 

– सुधाकर माने, नागरिक (Sudhakar Mane, Citizen)

 

मुझे गाड़ी बेचे तीन वर्ष हो चुके है।  लेकिन जो गाडी बेचीं है उसके नंबर पर मुझे नोटिस भेजा गया है।  इस पर अब किस से मदद मांगू  ?

 

– श्रीकिशन काले , नागरिक (Shrikishan Kale, Citizen)

 

 

Pune | छत्रपति शिवाजी महाराज पर रिसर्च सेंटर बनेगा