Pune Cyber Crime | लोन एप मामले में पुणे के साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! बेंगलुरू कॉल सेंटर के 9 लोग गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Cyber Crime | महिला को मोबाइल में लोन एप डाउनलोड करने के लिए कहकर उसके द्वारा नहीं मांगे जाने के बावजूद कर्ज मंजूर कर उसके पैसे ब्याज सहित रिटर्न करने के लिए बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देकर 1 लाख 11 हजार रुपए का हफ्ता वसूलने का मामला सामने आया है. इस मामले में बेंगलुरु के कॉल सेंटर के 9 लोगों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया हे. लोन एप के जरिए होने वाली बदनामी से बचने के लिए एक पोते ने अपने दादी की हत्या कर दी थी जबकि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से पुणे पुलिस जाग गई है. लोन ऐप ठगी मामले में पहली बार बड़ी कार्रवाई की गई है. (Pune Cyber Crime)

 

इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम विघ्नेश मंजुनाथ, गणेश सुब्बारायडू, आकाश एम. वी., श्रद्धा सुधाकर गौडा, पार्वती संतोष दास, अश्विनी डी मुरुगन, शिल्पा सुभाष गौडा, प्रिया एस., दीपिका एल. (सभी नि. बेंगलुरू) है. इनके खिलाफ साइबर पुलिस स्टेशन में हफ्ता वसूली, ठगी, बदनाम करने, धमकाने आदि विभिन्न धाराओं सहित इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. (Pune Cyber Crime)

 

इस मामले में 30 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 14 फरवरी से 10 जून के दौरान ऑनलाइन हुई. इस मामले की जांच कर साइबर पुलिस ने बेंगलुरू से 9 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. आरोपियों ने शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर, फोटो और बाकी जानकारियां चुराई. इसके बाद उनके फोटो को मॉर्फ कर उस पर बदनाम करने वाला मैसेज लिखकर संपर्क सूची के लोगों को भेजकर महिला को वसूली के लिए धमकाने का मामला सामने आया है. कोर्ट ने सभी 9 आरोपियों को 7 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

हजारों लोगों का डेटा
लोन एप का इस्तेमाल कर क्राइम करने वाले गिरोह के आरोपी सक्रिय रुप से शामिल है. उनके पास से हजारों लोगों का डेटा मिला है. इन सभी लोगों से हफ्ता वसूले जाने की आशंका है.

 

इन आरोपियों को डाटा और तकनीकी मदद करने वाले आरोपियों की तलाश की जानी है. आरोपियों द्वारा विभिन्न व्हाट्सअप नंबर पर पीड़ितों को धमकाकर विभिन्न राज्य के बैंक एकाउंट में पैसे मंगाए जाने की जानकारी सामने आई है. इन आरोपियों को सिम कार्ड और बैंक एकाउंट किसने उपलब्ध कराए इसकी जांच की जानी है. आरोपियों द्वारा वसूले गए करोड़ों रुपए का बंटवारा कैसे किया गया. इसकी जांच कर वसूली की रकम जब्त की जानी है.
इसके लिए आरोपियों को पुलिस कस्टडी देने की मांग सहायक सरकारी वकील विजयसिंह जाधव ने की.
कोर्ट ने इसे मंजूर कर लिया.

 

फर्जी कॉल सेंटर के जरिए हफ्ते की मांग
आरोपी बेंगलुरु में फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे. लोन एप डाउनलोड करने वाले मोबाइल धारक
के फोटोग्राफ्स और जानकारी का आरोपी इस्तेमाल करते थे.
इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को फर्जी व्हाट्सअप व अन्य मोबाइल नंबर के जरिए धमकाते.
पीड़ित व्यक्ति को लेकर बदनाम करने वाला संदेश उनके संपर्क सूची के लोगों को भेजने की
धमकी देकर कर्ज की रकम ब्याज सहित वापस करने के नाम पर हफ्ते की मांग करते थे.
साइबर पुलिस की जांच में यह जानकारी सामने आई है.

 

Web Title :- Pune Cyber ​​Crime | Big action of Pune’s cyber police in ‘loan app’ case! 9 people arrested in Bangalore’s call center

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Ring Road Project – Land Acquisition | पुणे : रिंग रोड के लिए सर्वाधिक 1601 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण

Police Suspended | शिक्रापुर पुलिस स्‍टेशन के पुलिस हवलदार निलंबित

Pune Pimpri Crime | महिला से बलात्‍कार कर 66 लाख की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, देहूरोड परिसर की घटना