Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

file photo
पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Cyber Crime News | रेलवे का टिकट बुक करने के बाद कुरियर द्वारा भेजा गया टिकट जल्द मिले इसके लिए कुरियर फास्ट मंगाने के लिए ज्यादा पैसे मांगकर साइबर चोर ने 90 हजार रुपए का चूना लगाया है. इस मामले में बाणेर के एक 48 वर्षीय व्यक्ति ने चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Cyber Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को गुजरात जाना था.
इसलिए शिकायतकर्ता ने सागर गोले के जरिए गुजरात के लिए रेलवे का टिकट बुक कराया था.
टिकट नहीं मिलने पर शिकायतकर्ता ने सागर से पूछा.
उसने कहा कि मारुति कुरियर से टिकट भेजा है.
शिकायतकर्ता की पत्नी ने गूगल पर मारुति कुरियर सर्च कर उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया.
उसने कहा कि कुरियर फास्ट चाहिए तो ज्यादा पैसे देने होंगे.
इसके बाद मोबाइल पर एक लिंक भेजा. उस लिंक को ओपन कर जानकारी भरने पर उनके एकाउंट से 90 हजार रुपए निकल गए. पुलिस सब इंस्पेक्टर अंकुश चिंतामण मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Cyber Crime News | 90,000 went through account when ordering fast tickets FAST; Cyber thieves have put a smile on their faces
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट
Pune Crime | अजीत नागरी को ऑपरेटिव पतसंस्था के ब्रांच मैनेजर ने लगाया चूना