Pune Cyber Police | मैट्रिमोनी साइट पर लाखों की ठगी करनेवाले दो नायजेरियन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

पुणे (Pune News) ; Pune Cyber Police | मैट्रिमोनी साइट (Matrimony Site) के द्वारा विवाह के इच्छुक लोगों को चूना लगाने का काम करनेवाले दो नाइजीरियन लोगों को पुणे पुलिस (Pune Police) ने हिरासत में लिया है। पुणे साइबर पुलिस (Pune Cyber Police) ने आरोपी को सोमवार रात पौने 11 बजे के आसपास दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी ने परदेश में नौकरी करने की बात कहकर पुणे (Pune) की एक महिला से 12 लाख की ठगी (Fraud) की। यह घटना जून 2020 से जुलाई 2020 के बीच हुई।

 

जिस महिला के साथ ठगी हुई थी उस महिला ने पुणे सायबर पुलिस थाने (Pune Cyber Police Station) में शिकायत दी थी। इसके अनुसार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया। चिदिबेरे नवोसू (Chidibere Navosu) उर्फ जेम्स नवोसू (उम्र 36) ओकोरो बेसिल इफेनीचुकु (Okoro Basil Ifenechuku) (उम्र 41, दोनों नि. बी-35, ओमिक्रॉन 1 ए, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, मूल नि. नायजेरिया को गिरफ्तार किया गया है। उसे सुरजपुर के न्यायालय में पेश किया गया कोर्ट (Court) ने 29 अक्टूबर तक ट्रांजिट रिमांड में रखने का आदेश दिया है।

 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुणे शहर की एक महिला के साथ जून 2020 से जुलाई 2020 के बिच मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अनजान आदमी से पहचान हुई। उसने कहा कि वो विदेश में नौकरी करता है। उसके बाद महिला को शादी का झांसा दिया और अलग-अलग कारण देकर महिला को दो बैंक अकाउंट में पैसे भरने को कहा। आरोपी ने पीड़िता से 12 लाख 19 हजार 949 रुपये लेकर ठगी की। इस क्राइम में सायबर पुलिस (Cyber Police) ने तकनीकि विश्लेषण के आधार पर आरोपी को ढूंढ निकाला। उस समय आरोपी ग्रेटर नोयडा, उत्तर प्रदेश में रहने की जानकारी मिली, उसके अनुसार पुलिस (Police) की टीम ने उत्तर प्रदेश में जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta), सह पुलिस आयुक्त दो. रवींद्र शिसवे (Assistant Commissioner  Ravindra Shisve), अपर पुलिस आयुक्त क्राइम भाग्यश्री नवटके (Additional Commissioner of Police Crime Bhagyashree Navatke), सहायक पुलिस आयुक्त विजय पलसुले (Assistant Commissioner of Police Vijay Palsule), वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी एस हाके (Senior Police Inspector DS Hake) के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अंकुश चिंतामणी, सहायक पुलिस निरीक्षक शिरीष भालेराव, पुलिस उपनिरीक्षक आनंदराव ढवले, पुलिस अंमलदार अस्लम अत्तार, योगेश वाव्हाल, नितेश शेलार, वैभव माने, सौरभ घाटे, अंकिता  राघो , शिरीष गावदे, मंगेश नेवसे, प्रवीण सिंह राजपूत की टीम ने की।

 

Pune Crime | ‘पत्नी ने कहा मर जाओ, और पति ने ऐसा कर लिया’, पुणे की चौंकानेवाली घटना