Pune | पुणे के कोथरुड में तांत्रिक की मदद से अघोरी पूजा करके पति को ब्लैकमेल कर 1 करोड़ की मांग ; पत्नी सहित 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज 

पुणे, 11 सितंबर : Pune | पति-पत्नी के झगडे में पति को फंसा कर लाल कुंकम, नींबू, चावल डालकर जानू टोना कर तांत्रिक की नहीं  सुनने पर खानदान का नाश होने की धमकी देकर युवक को ब्लैकमेल (blackmail) करने के मामले (Pune) में कोथरुड पुलिस (Kothrud Police) ने पत्नी सहित ससुराल के 12 लोगों के खिलाफ जादू टोना प्रतिबंधक अधिनियम के अनुसार केस दर्ज किया है।

यह घटना कोथरुड के कुंबरे पार्क सोसायटी में 11 मार्च 2020 से अब तक घटी है।  इस मामले में भूगांव में रहने वाले एक 40 वर्षीय युवक ने शिकायत दर्ज कराई है।  इसके अनुसार उसकी पत्नी व उसकी मां और पिता व अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ धारा 383, 420, 506, 504 , 499, 120 ब और नरबलि, अनिष्ठ व अघोरी प्रथा व जादू टोना प्रतिबंधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का विवाह होने के बाद उसका अपनी पत्नी के साथ नहीं बनती थी।  इसलिए वह मायके चली आई थी।  2014 में दोनों तरफ से समझौता हुआ।  इसके बाद 6 वर्ष तक दोनों साथ रहे।  इसके बाद मार्च 2020 में शिकायतकर्ता की पत्नी ससुराल वालों के कहने पर शिकायतकर्ता के साथ ठगी करते हुए  लाल कुंकम, नींबू, चावल डालकर जानू टोना किया।  साथ ही उसे कहा गया कि उनके पहचान का देवबाप्पा नामक तांत्रिक के पास दिव्य शक्ति है।  उसकी नहीं सुनी तो पुरे खानदान का नाश हो जाएगा।  उसके खिलाफ झूठे केस भी दर्ज कराये गए।
पत्नी व उसके घर वालों ने साजिश रचकर शिकायतकर्ता व उसके परिवार को ब्लैकमेल कर 1 करोड़ रुपए की  मांग की। पैसे नहीं देने पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी दी।  साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।  शिकायतकर्ता की हर तरफ बदनामी की गई इसलिए केस दर्ज कराया गया।
शिकायतकर्ता व उसके परिवार वालों के खिलाफ युवक की पत्नी ने पिछले वर्ष सितंबर २०२० मे पारिवारिक हिंसा का केस दर्ज कराया था।  इसके बाद शिकायतकर्ता ने कोर्ट की शरण लेकर केस दर्ज कराया था।
प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी केलकर ने इस मामले में 156 (3 ) के तहत केस दर्ज कर जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश कोथरुड पुलिस को दिया है। इसके अनुसार पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।  पुलिस सब इंस्पेक्टर राठोड मामले की जांच कर रहे है।

 

Ahmednagar Crime | अहमदनगर के चुंबली गांव में हाई वोल्टेज बिजली टॉवर से दबकर युवक की मौत, जांच में चौंकाने वाला खुलासा