Pune DPDC News | डीपीडीसी की तरफ से स्वास्थ्य सुविधा के लिए 12 करोड़ 68 लाख का फंड

पुणे, 24 अगस्त : Pune DPDC News | जिला योजना समिति (डीपीडीसी) (District Planning Committee) की तरफ से जिले के ग्रामीण भागों में स्वास्थ्य सुविधा (Health Facility) के लिए 12 करोड़ 68 लाख रुपए का फंड दिया गया है। वर्ष 2021-22 के 194 अधूरे काम के लिए फंड जिला परिषद (District Council) को दिया गया है। (Pune DPDC News)

इन 194 अधूरे कार्यों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, आयुर्वेदिक क्लीनिक की केयरिंग रिपेयरिंग , कंस्ट्रक्शन, विस्तारीकरण (Pune DPDC News) किया जाएगा। इससे पूर्व इन कामों को लेकर जिला परिषद के   मुख्य कार्यकारी अधिकारी  (Chief Executive Officer) को भेजे गए प्रस्ताव को प्रशासकीय मंजूरी दे दी गई है। उस वक़्त 11 करोड़ 94 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे। ऐसे में 24 करोड़ 62 लाख का फंड जिला परिषद को प्राप्त होगा।

कोरोना की पहली दो लहर में ऑक्सिजन, वेंटिलेटर की सप्लाई में प्रशासन के पसीने छूट गए थे। इसलिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए है। इसके लिए डीपीसी से फंड देने की व्यवस्था की गई है। इसे देखते हुए जिले के ग्रामीण भागों की स्वास्थ्य व्यवस्था अधिक सक्षम बनाने के लिए  प्रशासकीय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसमें  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाना और  विस्तारीकारण भी शामिल है । इससे  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) को और अच्छा बनाने में मदद मिलेगी।

Maharashtra Monsoon Session | महाराष्ट्र विधान मंडल सीढ़ियों पर जोरदार हंगामा, एक दूसरे से भिड़ गए विधायक

Pune PMC Recruitment 2022 | पुणे मनपा मेगा भर्ती ! आवेदन में पाई गई कमियों के बावजूद इन 300 उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

Pune Crime | पुणे शहर में चंदन चोरी करने वाले पुष्पा गैंग को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, 6 मामले का खुलासा

CM Eknath Shinde | पुणे शहर में रिंग रोड के भूमि अधिग्रहण के लिए MSRDC को 250 करोड़ रुपये वितरित, मुख्यमंत्री ने सभागृह में दी जानकारी

Ajit Pawar | अजीत पवार सत्ताधारी विधायकों पर भड़के ; कहा – अरे रुको न भाई , हम क्या यहां गोटिया खेलने आए है ?