Pune Ernakulam Train | पुणे-एर्नाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेनों की सेवा बहाल

पुणे समाचार : ऑनलाइन टीम – (Pune Ernakulam Train) मध्य रेल (Central Railway) ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ तथा गणपति त्योहार  की संभावित भीड़ को कम करने के लिए पुणे (Pune) और एर्नाकुलम (Ernakulam) के बीच स्पेशल ट्रेन (special train) सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया है।

पुणे – एर्नाकुलम सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल

01150 स्पेशल ट्रेन पुणे से दिनांक 11.7.2021 से अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक रविवार को 18.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21.55 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।

01149 स्पेशल  ट्रेन एर्नाकुलम से दिनांक 13.7.2021 से अगले आदेश मिलने  तक प्रत्येक मंगलवार 02.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.50 बजे पुणे पहुंचेगी।

हाल्ट : पनवेल, चिपलून, रत्नागिरी, कंकावली, सावंतवाड़ी रोड, मडगांव, कारवार, कुंडापुरा, उडुपी, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, थालास्सेरी, कोझीकोड, तिरूर, शोरनूर जं, त्रिशूर

संरचना: 1 वातानुकूलित -2 टियर, 4 वातानुकूलित -3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी और 6 द्वितीय श्रेणी सिटिंग

आरक्षण: पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 01150 के लिए सामान्य किराए पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 4.7.2021 को प्रारम्भ होगी । उपरोक्त स्पेशल ट्रेन के समय तथा ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य स्थल  पर COVID 19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा SOP का पालन  करने की  सलाह दी जाती है।

 

 

 

 

Alandi Palki samaroh | बड़ी खबर! माऊली के प्रस्थान समारोह से पहले आलंदी के नगराध्यक्ष सहित 37 वारकरी कोरोना पॉजिटिव

 

Chandrakant Patil | महाराष्ट्र : चंद्रकांत पाटिल ने कहा- आरक्षण केंद्र की जिम्मेदारी क्या, राज्य सरकार करें इस पर काम