पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | कोंढवा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक के एक क्लीनिक में गुरुवार की सुबह आग लग गई. फायर बिग्रेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर वक्त रहते आग को बुझाया. इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुए है. (Pune Crime)
कोंढवा के धन्वंतरी क्लीनिक में आग लगने की जानकारी वर्दी फायर बिग्रेड को सुबह 4 बजकर 38 मिनट पर मिली. फायर बिग्रेड की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. यहां बंद पड़ी क्लीनिक में आग लगी थी. इस आग पर पानी का छिड़काव कर इसे बुझाने का प्रयास किया गया जिससे आग फैल नहीं पाई. करीब 10 मिनट के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में क्लीनिक का पूरा फर्नीचर, इलेक्ट्रिक वायर, मेडिसीन व कागजात जल गए. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. आग बुझाने में कोंढवा बुद्रुक फायर बिग्रड के जवान योगेश पिसाल, किशोर मोहिते, रफीक शेख, हेल्पर प्रथमेश निकम, वाहन चालक रवींद्र हिवरकर शामिल हुए. (Pune Crime)
Web Title :- Pune Fire News | Fire at clinic in Kondhwa, no one injured
Pune Crime | चरित्र पर संदेह कर पति ने चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या की ; येरवडा की घटना
Sidhika Sharma | सिद्धिका शर्मा ‘ओए मखना’ में एमी विर्क के साथ रोमांस करने के लिए है पूरी तरह तैयार