Pune Hormone Hub | हार्मोन हब: हार्मोन रिप्लेसमेंट और वेलनेस सेंटर का 3 जून को होगा उद्घाटन

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Hormone Hub | पश्चिमी देशों में ‘हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी सेंटर की संख्या काफी अधिक है. लेकिन भारत में आज भी तय बीमारियों के उपचार को छोड़कर अन्य बीमारियों का पारंपरिक पद्धति से ही उपचार किया जाता है. लेकिन समय की जरूरत को देखते हुए अब भारत में भी हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी सेंटर शुरू हो रहे है.(Pune Hormone Hub)

अभिनेत्री प्रियदर्शनी इंदलकर की उपस्थिति में 3 जून २०२3 को एफ. सी रोड, पुणे में हार्मोन हब, हार्मोन रिप्लेसमेंट और वेलनेस सेंटर का उद्घाटन होगा. इस दौरान मेडिकल सेक्टर के कई मान्यवर उपस्थित रहेंगे.(Pune Hormone Hub)

हार्मोन हब विषय पर बोलते हुए हार्मोन वेलनेस क्लीनिक्स प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. महेश ब्राम्हणकर ने कहा कि, हार्मोन हब यानी हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और वेलनेस सेंटर एक ऐसा अनूठा कांसेप्ट है, जिसमें आपकी हार्मोन्स की समस्या पर विशेषज्ञों द्वारा एलोपैथिक उपचार तो होते ही है, लेकिन इसके साथ म्यूजिक थेरेपी, प्राणिक हीलिंग,काउंसलिंग प्रोग्राम,आहार की सलाह और लाइफ कोचिंग ऐसे 3६० डिग्री दृष्टिकोण से मरीजों का सर्वांगीण उपचार किया जाएगा.

यहां पर विशिष्ट दवाओं या समान उपचार विधियों का सहारा लिए बिना ही मरीजों की जरुरत के मुताबिक प्रत्येक का उपचार किया जाएगा. यह बात हार्मोन हब के संचालक डॉ. विक्रम दोशी ने बताई है.(Pune Hormone Hub)

हमारे शरीर में ग्रंथियां इन हार्मोनों का स्राव करती है. इससे शरीर की शारीरिक, मानसिक जैसे कई आंतरिक बदलाव होते है. रजोवृति, निराशा, बंधत्व, शारीरिक कमजोरी, लंबाई नहीं बढ़ना, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, बाल झड़ना, बेवजह थकान महसूस होना, तनाव महसूस होने जैसे कई समस्याओं का निराकरण अनूठा उपचार पद्धति से की जाएगी. यह बात संचालक डॉ. सूरज कोडक (एम डी) ने बताई है.

कैंसर के मरीजों में भी हॉर्मोन थेरेपी से सकारात्मक बदलाव आ सकते है. यह राय ‘हार्मोन हब के संचालक ज्येष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. राकेश नेवे ने व्यक्त किए.

यह इस तरह की महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि भारत की पहली हार्मोन क्लीनिक होगी. आने वाले समय में इसकी पुनरावृत्ति कई बड़े शहरों में करने का हमारा विचार है. यह जानकारी डॉ. महेश ब्राह्मणकर ने दी है.

 

Web Title :  Pune Hormone Hub | Hormone Replacement and Wellness Center to be inaugurated on June 3