Pune | INHS KASTURI की कमान सर्जन कैप्टन मारक पर्टिन ने संभाली

पुणे : Pune | सर्जन कैप्टन मारक पर्टिन ने 11 अक्टूबर 21 को भारतीय नौसेना अस्पताल जहाज कस्तूरी (Indian Naval Hospital Ship Kasturi), लोनावला (Lonavala) की कमान संभाली (Pune)।

 

सर्जन कैप्टन मारक पर्टिन (Surgeon Captain Mark Pertin) भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces) में शामिल होने वाले अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पहले डॉक्टर हैं। वह अरुणाचल प्रदेश के पहले भारतीय नौसेना कप्तान (Indian Navy Captain) बन गए हैं और भारतीय नौसेना अस्पताल के जहाज की कमान भी संभाल रहे हैं।

 

सर्जन कैप्टन मार्क पर्टिन ने राजस्थान के सरकारी मेडिकल कॉलेज कोटा (Government Medical College Kota) से एमबीबीएस (MBBS) किया है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय (Vivekananda Kendriya Vidyalaya) से और उच्च माध्यमिक शिक्षा डोनी पोलो विद्या भवन, अरुणाचल प्रदेश से की है।

 

 

————————————————————————————————————————————————–

 

Nawab Malik | Fletcher Patel और NCB का क्या संबंध ? तीन केस में एक ही गवाह कैसे ? नवाब मलिक का सवाल

Petrol Diesel Price Pune | आज फिर बढ़े तेल के दाम! पुणे में डीजल सौ पार, 15 दिन में साढ़े चार रुपये की बढ़ोतरी

पुणे (Pune News) : पिछले कुछ दिनों से इंधन की बढ़ रही कीमतों (Petrol Diesel Price Pune) में आज फिर से उछाल आ गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कीमत में बढ़ोतरी (Petrol Diesel Price Pune) हो रही है। अब पुणे (Pune) में डीजल की कीमत (Diesel Price) सौ पार कर चुकी है। आज डीजल की कीमत 100.08 रुपये प्रति लीटर है। तेल कंपनियों (Oil Company) ने पेट्रोल व डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में एक बार फिर से बढोतरी की है। पेट्रोल (Petrol) की कीमत में भी 34 पैसे की बढोतरी हुई है। आज पुणे में पेट्रोल की कीमत (Pune Petrol Price) 110.92 रुपये प्रति लीटर है।