Pune Jewelers Association Premier League | पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता के हाथों पुणे ज्वैलर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Jewelers Association Premier League | पुणे सराफ एसोसिएशन आयोजित पुणे ज्वैलर्स प्रीमियर लीग 2020 क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता व बालन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत बालन के हाथों हुआ. इस दौरान पुणे सराफ एसोसिएशन के अध्यक्ष फत्तेचंद रांका, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेंद्र डहाले, नगरसेविका अश्विनी कदम, धनंजय कर्णिक के साथ टूर्नामेंट के सभी टीम के मालिक, खिलाड़ी आदि उपस्थित थे. (Pune Jewelers Association Premier League)

 

सहकारनगर के शिंदे हाईस्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर 21 नवंबर 2022 तक यह क्रिकेट टूर्नामेंट होगा. 16 पुरुष टीम व दो महिला टीम सहित कुल 18 टीमें इस लीग में शामिल होने को तैयार हुए है. 8 ओवर का यह मैच होगा. टूर्नामेंट में कुल 245 खिलाड़ी शामिल हुए है.

 

शारीरिक तंदरुस्ती के लिए मैदान पर खेलना जरुरी है. क्रिकेट जैसे खेल में पूरा व्यायाम होता है. यह कहकर अमिताभ गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर पुनीत बालन ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में खेल भावना महत्वपूर्ण होता है. यह आपसी रिश्ते को अधिक मजबूत करने के लिए भी महत्वपूर्ण होता है.

 

पुणे सराफ एसोसिएशन इस बार 98वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस उपलक्ष्य में इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किए जाने की जानकारी रांका ने अपनी प्रस्तावना भाषण में दी. इस दौरान खिलाड़ियों को ईमानदारी से खेलने की शपथ दिलाई गई. सभी खिलाड़ियों को पुनील बालन की तरफ से स्पोर्ट्स किट्स दिए ग. कार्यक्रम का सूत्र संचालन नीलेश नातू ने किया जबकि अंकित शोंड ने आभार जताया.

ये टीमें है शामिल
अरिया सिल्वर किंग्ज, अभिनव रायजिंग स्टार्स, दिलीप सोनिग्रा रॉयल्स, गांधी रॉयल अंगल्स, जैनम जायंट्स, केआरए चॅलेंजर्स, सिल्वर स्ट्रायकर्स, नगरकर सुपर किंग्ज, मुंदडा डायमंड इलेव्हन, परमार लायन्स, पीएनजी इलेव्हन ब्लास्टर्स, पुष्पम पलटन्स मेन्स, पुष्पम पलटन्स वूमेन्स, ओसवाल स्मॅशर्स, रांका टायटन्स, राठोड सुपर रायडर्स, आरटीएस मार्व्हल्स, संकेत वॉरियर्स की टीम शामिल है.

 

टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद जैनम जायंटस और केआरए चैलेंजर्स के बीच उद्घाटन मैच हुआ.
जैनम जायंटस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 3 विक्रेट पर 60 रन बनाया.
61 रन के टारगेट को लेकर मैदान में उतरी केआरए चैलेंजर्स ने 8 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 51 रन ही बना पाई.
इस मैच को जीत कर जैनम जायंटस ने विजयी उद्घाटन किया.

 

सिल्वर स्ट्रायकर्स और पीएनजी इलेवन ब्लास्टर्स के बीच खेले गए मैच में
सिल्वर स्ट्रायकर्स ने 39 रनो से यह जीत दर्ज की.
स्ट्रायकर्स ने 7 विकेट पर 70 रन, जबकि ब्लास्टर्स ने 7 विकेट में 31 रन बनाए.
तीसरा मैच नगरकर सुपरकिंग्ज ने परमार लायन्स को 76 रनो की चुनौती दी.
इसके जवाब में परमार लायन्स केवल 54 रन ही बना पाई.
यह मैच नगरकर सुपरकिंग्ज ने 21 रनों से जीत लिया.

 

Web Title : – Pune Jewelers Association Premier League | Police Commissioner Amitabh Gupta inaugurated the ‘Pune Jewelers Premier League’ cricket tournament

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Minor Girl Rape Case | मां पिता को येरवडा जेल में सड़ाने की धमकी देकर 14 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म

Mumbai-Pune Expressway Accident | खोपोली के पास भीषण दुर्घटना ! 5 लोगों की मौत, 4 जख्मी जबकि दो की हालत गंभीर

Indrani Balan Foundation | इंद्राणी बालन फाउंडेशन की तरफ से लोणी के ग्रामीणों को मिला एंबुलेंस, उद्यमी पुनीत बालन के हाथों लोकर्पण