Pune | महाराष्ट्र के कामशेत में बिजली का करंट लगने से शिरदे के दो की मौत 

कामशेत (Kamshet News) : Pune | उकसान पठार के मेंढीमाला में महावितरण (Mahavitaran) का  बिजली करंट (Electric shock) लगने से शिरदे (तालुका – मावल ) के एक छात्र और एक युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।  मृतकों का नाम अविनाश खेमाजी बगाड़ (Avinash Khemaji Bagad) (उम्र 16, नि शिरदे ) और रवींद्र सीताराम बगाड़  (Ravindra Sitaram Bagad) (उम्र 23, नि – शिर दे  ) है।  इस घटना (Pune) की जानकारी लहू भरत बगाड़ (Lahu Bharat Bagad) (नि – शिरदे ) ने पुलिस (Police) को दी है.

 

मिली जानकारी के अनुसार लहू बगाड़ (Lahu Bagad), जयदास बगाड़ (Jaydas Bagad), समीर बगाड़ (Sameer Bagad), अजय बगाड़ (Ajay Bagad), साईंनाथ बगाड़ (Sainath Bagad), अविनाश बगाड़ (Avinash Bagad), रवींद्र बगाड़ (Ravindra Bagad) ये सात लोग 4 अक्टूबर की रात बैल को ढूंढने उकसान पठार मेंढीमाला पर गए थे।  इसी दौरान बिजली का करंट लगने से दो की दर्दनाक मौत (Death) हो गई।

 

अविनाश अपने पीछे माता-पिता, छोटे भाई से भरापूरा परिवार छोड़कर गया है। वह वड़ेश्वर के सरकारी आश्रम स्कूल के दसवीं में पढ़ता था।  जबकि रवींद्र के घर  में माता -पिता, भाई है।
इन दोनों को बिजली का करंट (Electric shock) लगने की जानकारी मिलने पर शिरदे के ग्रामीणों ने रातभर अंधेरे में सह्याद्रि के पठार से मेंढीमाला  तक भागदौड़ करते रहे ।  दोनों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।  दोनों के माता-पिता के रुदन से वहां मौजूद लोगों का कलेजा कांप गया।  कामशेत पुलिस (Kamshet Police) ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए तलेगांव दाभाड़े के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा है।

 

विधायक सुनील शेलके (MLA Sunil Shelke) ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को सहारा दिया।  इस मामले की जांच कामशेत पुलिस कर रही है। सरपंच सुशीला बगाड़ (Sarpanch Sushila Bagad) ने कहा कि बिजली का करंट लगने से दो की मौके पर ही मौत की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।  इन परिवारों  और ग्रामीणों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।  हमारी मांग है कि इस मामले की जांच कराई जाए.

 

 

 

Nagpur | खेत के तालाब में डूबकर दो बहनों की मौत ; खेल रहे थे तभी…….

Mumbai | मलबार हिल में 8 लड़के खाड़ी में डूबे