Pune Lockdown | पुणे में कोरोना प्रतिबंध जस के तस, अजित पवार ने दी जानकारी

पुणे : (Pune Lockdown ) उपमुख्यमंत्री एवं पालक मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar ) ने आज बाणेर स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) ली जिसमें (Ajit Pawar ) अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार तीसरी लहर (corona third wave) से निपटने के लिए तैयार है।

बाणेर के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। कई जिलों में कोरोना संक्रमण रेट 0 प्रतिशत है। हालांकि कुछ जिलों में पॉजिटिविटी रेट में उतनी गिरावट नहीं आई है, जितनी होनी चाहिए। इसलिए कोरोना प्रतिबंध कायम ही रहेंगे। शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ अभी तीसरे चरण में हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, घर में आइसोलेशन प्रभावी साबित नहीं हो रहा है। इसलिए इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन की आवश्यकता है। फिलहाल पुणे में एक्टिव मरीजों की संख्या ज्यादा है। नागरिकों को दोनों टीकों की दोनों खुराक देना आवश्यक है।

 

Virar Hotel Owner Commits Suicide | लॉकडाउन ने ली और एक जान! विरार के नामी होटल व्यवसायी ने की आत्महत्या

 

विरार (Virar hotel owner commits suicide) में गुरुवार को एक नामी होटल व्यवसायी ने लॉकडाउन (lockdown) की वजह से आर्थिक तंगी (Financial scarcity) से तंग आकर खुदकुशी (Virar hotel owner commits suicide) कर ली. उसने आत्महत्या करने से पहले एक पत्र लिखा था। सुसाइड नोट (Suicide note) में कुछ लोगों के नाम थे, लेकिन पुलिस ने इसे गुप्त रखा है।

आत्महत्या के पीछे की असली वजह क्या है, यह अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अर्नाला मरीन पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। इस होटल मालिक का नाम करुणाकरण पुत्रन है। वह 48 साल के थे। करुणाकरण पुत्रन के दो छोटे बच्चे हैं। विरार पश्चिम के वाईके नगर इलाके में स्टार प्लैनेट होटल के संचालक 48 वर्षीय करुणाकर पुत्रन का शव गुरुवार सुबह करीब नौ बजे होटल की छत से लटका मिला. इस घटना की जानकारी मिलते ही अरनाला मरीन पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।