Pune Mahavitaran News | चाकण में महापारेषण के पावर ट्रांसफार्मर खराब होने से एमआईडीसी में लोड शेडिंग की आशंका

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Mahavitaran News | चाकण के महापारेषण के ४०० केवी हाई वोल्टेज उपकेंद्र के ५० एमवीए क्षमता का पॉवर ट्रान्सफॉर्मर खराब होने से १० से १५ मेगावाट बिजली की किल्लत पैदा हो गई है. इसके लिए महावितरण की तरफ से लोड को मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन बिजली की मांग अधिक होने की वजह से चाकण एमआईडीसी की कुछ बिजली लाइनों पर अस्थायी रूप से लोडशेडिंग किए जाने की संभावना है.(Pune Mahavitaran News )

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, महापारेषण का चाकण के ४०० केवी हाई वोल्टेज उपकेंद्र में 50-50 एमवीए क्षमता का तीन पॉवर ट्रान्सफॉर्मर है. इसके जरिए चाकण एमआईडीसी को ११० मेगावाट बिजली की सप्लाई की जाती है. तीन में से एक पॉवर ट्रान्सफॉर्मर में गुरुवार १ जून की मध्यरात्रि के बाद खराबी आ गई. इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह पूरी तरह से खराब हो गई है. इसके बाद महापारेषण की तरफ से नया पॉवर ट्रान्सफॉर्मर लगाने का काम शुरू किया गया. लेकिन इस काम में मंगलवार ६ जून तक का समय लगने की संभावना है.(Pune Mahavitaran News)

इस बीच महापारेषण के इस उपकेंद्र के शेष दो पॉवर ट्रान्सफॉर्मर पर खराब ट्रांसफार्मर के बिजली का लोड डाला गया है. फिलहाल बिजली की मांग बढ़ गई है व शेष १० से १५ मेगावाट बिजली की लोड शेडिंग से बचने के लिए महावितरण द्वारा प्रयास जारी है. लेकिन जरुरत वाले नानेकरवाडी, कुरुली, एमआईडीसी, सारा सिटी, फोर्स मोटर्स, चिंबली, आलंदी फाटा व खालुंब्रे के २२ केवी बिजली लाइन पर चक्राकार पद्धति से लोड शेडिंग करनी पड़ेगी. इन सभी बिजली लाइन पर हाई वोल्टेज के ७४, लो वोल्टेज घरेलू, कमर्शियल व औद्योगिक के ८५० सहित कुल 3९२४ ग्राहक है. बिजली की लोड शेडिंग की जरुरत होने पर संबंधित बिजली ग्राहकों से सहयोग करने की अपील महावितरण की तरफ से की गई है.

चाकण में होर्डिंग्ज की वजह से ४६ हजार ग्राहकों की बिजली कटी

चाकण शहर व आसपास के परिसर में गुरुवार १ जून की शाम तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश हुई. इस हवा की वजह से विभिन्न जगहों पर लगाए गए बड़े बड़े होर्डिंग्ज का फ्लेक्स महावितरण के कई बिजली लाइन पर गिरने से चाकण शहर व एमआईडीसी परिसर के करीब ४६ हजार ग्राहकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई. खास बात यह है कि इनमें से ९० फीसदी ग्राहकों की बिजली सप्लाई केवल होर्डिंग्ज के फ्लेक्स के कारण जबकि शेष १० फीसदी बिजली सप्लाई बड़े पेड़ों व टहनियां मशीनों पर गिरने से ठप हो गई.
शाम के बाद महावितरण की तरफ से बिजली व्यवस्था पर लगे फ्लेक्स निकालने व बिजली लाइनों को ठीक करने का काम बिना रुकावट जारी था. शुक्रवार २ जून की सुबह तीन बजे तक चरणों में सभी ग्राहकों की बिजली सप्लाई सुचारु की गई.
लेकिन हवा की वजह से उड़े फ्लेक्स बिजली लाइनों पर गिरने से चाकण की घरेलू, कमर्शियल व औद्योगिक बिजली ग्राहकों की बिजली कट गई.

Web Title :  Pune Mahavitaran News | Major Power Transformer Failure in Chakan (Pune), Disruption In Power Supply To MIDC And Residential Area’s