हिंजवडी-शिवाजीनगर मेट्रो रूट का महत्वपूर्ण चरण पूरा, 2000 सेगमेंट तैयार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Metro News | हिंजवडी के इन्फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी सेंटर यानी आईटी हब को शिवाजीनगर के सेंट्रल केंद्र से जोड़ने वाली पुणे मेट्रो रूट 3 प्रोजेक्‍ट के काम ने अच्‍छी गति प्राप्‍त की है. सोमवार की सुबह मेट्रो के काम का एक महत्वपूर्ण चरण पूरा हो गया. अब हिंजवडी शिवाजीनगर मेट्रो रुट के लिए 2000 सेगमेंट बनाने का काम पूरा हो गया है. (Pune Metro News)

 

23 जुलाई 2022 को पुणे मेट्रो रुट 3 पर पहला सेगमेंट हिंजवडी में बनाने के बाद 9 महीने में 2000 सेंगमेंट डेवलपर ने तैयार किए है. हिंजवडी से शिवाजीनगर रूट पर पुणे मेट्रो रूट 3 का काम पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण यानी पीएमआरडीए की तरफ से सार्वजनिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तर्ज पर टाटा ग्रुप ने हाथ में लिया था. इसके लिए पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लि. इस स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) कंपनी की शुरुआत की गई है.

 

हिंजवडी से शिवाजीनगर रूट पर मेट्रो होने से बेहद शुलभ, गतिशील व कम रेट पर सार्वजनिक परिवहन का विकल्‍प उपलब्‍ध होगा.
इस प्रोजेक्‍ट का काम तय समय पर पूरा करने के लिए फिलहाल पूरी क्षमता से काम चल रहा है.
केवल 9 महीने में 2000 सेगमेंट और काम शुरू होने से लेकर वर्ष भर में कुल खंभो को
तैयार करने में से 50 फीसदी खंभे बनाने का चरण पूरा करने
में हमें सफलता मिली है. पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लि.
के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक कपूर ने यह जानकारी दी.

 

Web Title :- Pune Metro News | Construction Of 2,000 Segment Of Hinjawadi-Shivajinagar Metro Completed Pune News

 

इसे भी पढ़ें

 

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Amruta Fadnavis On Ajit Pawar | राजनीति में नेता कई जगह आंख मारते है, अमृता फडणवीस ने अजीत पवार पर ली चुटकी

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन – होटल में धुत हुई महिला का हंगामा! शराब के नशे में डाल रही थी लोगों के खाने में पानी