Pune | रिक्शा चालकों के लिए मेरा रिक्शा सुरक्षित रिक्शा स्पर्धा 

पुणे (Pune News) : गंभीर अपराध में रिक्शा चालकों (Pune) के शामिल होने का खुलासा होने के बाद ईमानदारी से रिक्शा चलाने वालों (Rickshaw Driver) को प्रोत्साहित करने के लिए लष्कर पुलिस (Lashkar Police) दवारा ‘मेरा रिक्शा सुरक्षित रिक्शा’ स्पर्धा (My Rickshaw Safe Rickshaw Competition) का आयोजन किया गया  है।  रिक्शा चालकों की छबि ऊंचा उठाने के लिए इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है।  स्पर्धा (Pune) में विजयी रहने वाले रिक्शा चालक को नकद इनाम दिया जाएगा।

 

लष्कर पुलिस दवारा नवरात्रि उत्सव में इस स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।  प्रादेशिक परिवहन विभाग (Regional Transport Department) (आरटीओ ) और पुलिस (Police) दवारा जारी किये गए नियमों का पालन करने वाले रिक्शा चालक को इनाम दिया जाएगा।  यह जानकारी जोन 2 के डीसीपी सागर पाटिल (DCP Sagar Patil) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।  इस मौके पर सहायक पुलिस कमिश्नर चंद्रकांत सांगले (Assistant Commissioner of Police Chandrakant Sangle), लष्कर पुलिस स्टेशन (Lashkar Police Station) के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कदम (Senior Police Inspector Ashok Kadam) उपस्थित थे।

 

मेरा रिक्शा सुरक्षित रिक्शा स्पर्धा का आयोजन 7 से 19 अक्टूबर के बीच होगा ।  स्पर्धा में प्रथम आने वाले रिक्शा चालक को 11 हज़ार रुपए कैश, दूसरे स्थान पर आने वाले रिक्शा चालक को 5 हज़ार रुपए  कैश और तीसरे स्थान पर  आने वाले रिक्शा चालक को 3 हज़ार रुपए कैश इनाम दिया जाएगा।  इस स्पर्धा में शामिल होने के इच्छुक रिक्शा चालकों से  लष्कर पुलिस स्टेशन में 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने की अपील पाटिल ने की है।

 

 

Ramdas Athawale | ओशो के आश्रम में घोटाला? अनुयायियों ने रामदास आठवले से की मुलाकात
Pune News | आखिरकार पुणे-सातारा रोड का टोल रद्द; नितीन गडकरी ने की बड़ी घोषणा