Pune-Nashik Semi High Speed Rail | पुणे-नाशिक रेलवे के लिए जमीन का सर्वे शुरू 

पुणे (Pune News), 29 जुलाई : रिंगरोड के साथ-साथ पुणे-नाशिक सेमी हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट (Pune-Nashik Semi High Speed Rail) के लिए जमीन के सर्वे (Land survey) का काम गति के  साथ शुरू हुआ है।  हवेली तालुका (Haveli Taluka) के 12 गांवों में से 7 गांवों में अधिग्रहित होने वाली जमीन के सर्वे का काम अब तक पूरा हो चुका है।

 

पुणे-नाशिक सेमी हाई स्पीड रेलवे (Pune-Nashik Semi High Speed Rail) राज्य सरकार (State Government) की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।  पुणे, अहमदनगर और नाशिक इन तीन जिलों के विकास को इससे गति मिलेगी।  इस प्रोजेक्ट के लिए तीन जिलों के करीब 1 हज़ार 470 हेक्टर जमीन अधिगृहित की जाएगी।  इनमे पुणे (Pune) जिले के हवेली, खेड़, जुन्नर और आंबेगांव इन चार तालुका की 575 हेक्टर जमीन का अधिग्रहण करना होगा।  भूमि अधिग्रहण (land acquisition) पर 1300 से 1500 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। सीधे किसानों से बात कर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

हवेली में हड़पसर, मांजरी खुर्द, मांजरी बुद्रुक, कोलवाड़ी, साष्टे, बकोरी, वाडे बोल्हाई, तुलापुर, लोणीकंद, केसनंद, पेरणे, बावड़ी इन गांव से होकर रेलवे लाइन गुजरेगी। इनमे से कोलवड़ी, साष्टी, मांजरी खुर्द, तुलापुर, पेरणे, वाडे बोल्हाई और बावड़ी इन गांवों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है।  भूमि अधिग्रहण अधिकारी रोहिणी आखड़े (Rohini Akhde) ने बताया कि रेल लाइन (रेल लाइन) के लिए 12 गांवों की करीब 131 हेक्टर जमीन का अधिग्रहण करना होगा।  बारिश की वजह से सर्वे में कई तरह की दिक्कतें आ रही है।  ऐसे में अगले महीने तक हवेली तालुका के गांव की जमीन के सर्वे का काम पूरा होने की उम्मीद है।  इसके बाद भूमि अधिग्रहण (land acquisition) किया जाएगा।  यह जानकारी प्रशासन ने दी है।
* 235 किलोमीटर – रूट की लंबाई
* 200 किलोमीटर – ट्रेन की गति (प्रति घंटे )

प्रोजेक्ट की विशेषताएं

 

* पुणे, नगर व नाशिक जिले से गुजरेगी
* 18 टनल, 41 फ्लाईओवर, 128 अंडरग्राउंड लाइन प्रस्तावित
* पुणे-नाशिक की दुरी पौने दी घंटे में पूरी
* रूट में कुल 24 स्टेशन होंगे
* प्रोजेक्ट के  खर्च में 60% वित्तीय संस्था, 20% राज्य सरकार और 20% रेलवे का हिस्सा

 

Pune Mcoca Court | महाराष्ट्र के बारामती में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता रविराज तावरे पर फायरिंग मामले में बड़ी अपडेट, जाने

Narayangaon Crime | पड़ोसी से परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या, नारायणगांव के दुशिंग परिवार के 5 लोगों की गिरफ्तारी से मची खलबली