Pune News | पुणे-नाशिक हाईवे में चांडोली के पास तेज़ गति से जा रही ट्रक से टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत, एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी 

पुणे/राजगुरुनगर, 25 अगस्त : Pune News | तेज़ गति से जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर (accident) मार दी।  इस घटना में बाइकसवार एक 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।  जबकि घटना में एक अन्य जख्मी हो गए । यह दुर्घटना (Pune News)  मंगलवार की शाम 6 बजे पुणे-नाशिक हाईवे (Pune-Nashik Highway) के चांडोली फाटा में घटी।

मृतक युवक का नाम अक्षय रामदास मुकने (उम्र 25, नि – चांडोली, तापकीरबस्ती, तहसील – खेड़ ) है।  खेड़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुणे से नाशिक  की दिशा में तेज़ गति से जा रही ट्रक चालक का कंट्रोल छूट गया। इस ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी।  जबकि बाइक को पीछे से टक्कर लग गई।  ट्रक की टक्कर में बाइक 50 फ़ीट तक घसीटते हुए गई।  इस घटना में बाइक सवार अक्षय के सिर में गंभीर चोट लगी जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  जबकि वसंत वाघ (नि – चांडोली) गंभीर रूप से जख्मी हो गया।  इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।  शव को कब्जे  में लेकर उसे हॉस्पिटल भेजा गया. ट्रक में फंसे बाइक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Pune | टनल से नए पुणे का पिलर होगा मजबूत

 

 पर्यावरण को लेकर जागरूक रहने वाले दुनिया के विकसित शहरों ने टनल (Tunnel) वाले अंडरग्राउंड डेवलपमेंट (Underground Development) के विकल्प को स्वीकारा है। इनमें से चुने गए शहरों के विकास कार्यों की स्टडी कर पुणे (Pune) के टनल संबंधी पॉलिसी बनाई गई है।

लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क, मॉन्ट्रियल, रियो दि जनेरो, स्टॉकहोम, हेलसिंकी, माद्रिद, ऑस्लो, टोकियो, सिडनी, सिंगापुर, क्वालमपुर, हांगकांग सहित चीन व अन्य देशों के कई बड़े शहरों की अंडरग्राउंड जमीन (underground land) का प्रभावी रूप से इस्तेमाल कर शहर की गति बढ़ाई गई है और पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखा गया है।

आने वाले 50 वर्षों का विचार कर पुणे (Pune) में प्रस्तावित टनल समय और ईंधन की बचत के साथ नागरिकों की उत्पादकता में वृद्धि करने वाले साबित होगा। यह विश्वास मनपा (Pune Municipal Corporation) के पदाधिकारियों ने जताया है।