Pune News | कुत्तों के झुंड ने किया हिरण पर हमला, हुई मौत

कोहिंडे बुद्रुक (Kohinde Budruk News): ऑनलाइन टीम – (Pune News) कोहिंडे बुद्रुक (Kohinde Budruk) (ता. खेड) के ठाकरवस्ती इलाके में एक हिरण (deer) कुत्तों (Dog) की शिकार (Hunt) हो गयी। बता दें कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कुत्तों का आतंक शुरू है। यहां हिरण (Deer) भेकर (Beaker), मोर (Peacock), खरगोश (rabit) भी कुत्ते के शिकार हो चुके है। (Pune News)

गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे एक हिरण गुरव वस्ती की ओर दौड़ता हुआ आया। उसके पीछे आठ से दस कुत्तें (Dog) पड़ गए। दौड़ा-दौड़ा कर कुत्तों ने हिरण को घायल कर दिया। किसी तरह कुत्तों के चंगुल से बच कर हिरण गुरव (gurav) वस्ती के पास बहने वाली कुमंडला नदी के तटबंध पर गया। जहां कुत्तों ने फिर से उसका पीछा किया।

हालांकि पानी अधिक होने के कारण हिरण दौड़ नहीं पायी और कुत्तों ने उसपर हमला (Attack) बोल दिया।

हालांकि वहां मौजूद स्थानीय लोगों प्रदीप शिंदे, अमोल कुटे, रामदास खंडे, शिवाजी खंडे, नाथा खंडे, पप्पु खंडे सभी ने हिरण को कुत्तों के चंगुल से बचाया।

जिसके बाद प्रदीप शिंदे (Pradeep Shinde) ने इसकी जानकारी वन अधिकारी को दी।

जानकारी मिलते ही अधिकारी वहां पहुंचे लेकिन, तब तक हिरण को मौत हो चुकी थी।

—————————————————————

Job Alert | MBA, इंजीनियर, वकील, बीए स्नातकों के लिए GAIL में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

 

(Job Alert) GAIL में सरकारी नौकरी (Government Job) के लिए सुनहरा मौका है। देश की महारत्न कंपनियों (Company) में से एक गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Limited) ने विभिन्न विभागों में कुल 220 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें इंजीनियर (Engineer), वकील (Lawyer), मार्केटिंग (Marketing), एचआर (HR) आदि के पदों पर मांग है। गेल ने बुधवार, 7 जुलाई, 2021 को भर्ती के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

यांत्रिक, विपणन, एआरआर, सिविल, विधि, राजभाषा आदि विभागों में प्रबंधक, वरिष्ठ अभियंता, वरिष्ठ अधिकारी और अधिकारी के पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

 

 

Ashadhi Ekadashi 2021 | आषाढ़ी एकादशी में पंढरपुर में मान के दस पालकी को जाने की परमिशन, हाई कोर्ट का निर्णय

 

Fire at CBI | CBI हेडक्वाटर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां मौजूद