Pune News | कोरोना मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने की योजना में उम्र की सीमा हटी

पिंपरी, संवाददाता। Pune News | महामारी कोरोना (Coronavirus) की चपेट में आए मृत व्यक्ति के परिवार को 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता (Financial Help) देने का फैसला पिंपरी चिंचवड मनपा (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) द्वारा किया गया है। हालांकि इसके उम्र की सीमा तय की गई है। यानी अगर मृत व्यक्ति की आयु 50 वर्ष होगी तो ही उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाएगी। मनपा की स्थायी समिति (Standing Committee) में इस पर चर्चा के बाद इस योजना में मृतकों के उम्र की सीमा हटाने का फैसला किया गया। इसकी जानकारी स्थायी समिति सभापति एड नितिन लांडगे (Adv Nitin Landge) ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी।

 

स्थायी समिति की साप्ताहिक बैठक में समिति सदस्या भीमा फुगे (Bhima Phuge) ने यह मुद्दा उठाते हुए मांग की कि कोरोना से मौत (Death) का शिकार बने शहरवासियों के परिवार को 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने की योजना में उम्र की सीमा हटा दी जाय। ताकि सभी जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिल सके। फुगे की इस मांग का सभी सदस्यों ने समर्थन किया। मनपा आयुक्त राजेश पाटिल (Municipal Commissioner Rajesh Patil) ने भी इसे सकारात्मक नजरिए से देखते हुए सदस्यों की मांग स्वीकार कर ली। इसके साथ ही कोविड काल में लॉकडाऊन के चलते कई परिवारों पर आर्थिक संकट (Economic Crisis) आया है, उन्हें अपने बच्चों की फीस भरना तक संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे परिवारों को मनपा की ओर से कुछ मदद दी जाय, यह मांग स्थायी समिति सभापति एड लांडगे ने की। इस पर भी मनपा आयुक्त सकारात्मक रहे।

 

एड नितीन लांडगे की अध्यक्षता में हुई स्थायी समिति की बैठक में कुल 32 करोड़ 75 लाख 57 हजार 441 रुपये के विकासकामों के खर्च को मंजूरी दी गई। पीएमपीएमएल (PMPML) के संचालन घाटे की पूर्तता के लिए 55 करोड़ रुपए अदा करने का फैसला भी इस बैठक में किया गया। पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार कोविड काल में मास्क अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंटिंग आदि नियमों की अमलबाजी में वसूले गए जुर्माना राशि से पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए 50 स्मार्ट मोटरसाइकिल खरीदने का फैसला भी इस बैठक में किया गया।

 

कोरोनाकाल में मनपा और पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चलाई गई मुहिम में कुल दो करोड़ 34 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। इस निधि से पुलिस के लिए 50 बजाज पल्सर मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 94 हजार 850 प्रति के हिसाब से कुल 47 लाख 42 हजार रुपए खर्च होंगे। स्मार्ट मोटरसाइकिल के साथ ही पुलिस (Police) के लिए दो माईक, सायरन, ब्लिंकर्स, फ्लॅश लाईट, कॅमेरा, जीपीएस ट्रॅकिंग सिस्टिम, जॅमर होल्डर, हेल्मेट सह हेल्मेट होल्डर आदि संसाधन खरीदने का भी फैसला किया गया, ऐसा स्थायी समिति सभापति एड लांडगे ने बताया।

 

Pune News | नियमों के पालन के साथ मनाएं दिवाली का त्यौहार: महेश लांडगे