Pune News | फिरौती मामले में भाजपा नगरसेवक व पूर्व उपमहापौर केशव घोलवे गिरफ्तार

पिंपरी, संवाददाता। Pune News | वार्ड परिसीमन (Ward Delimitation) जारी होने के दूसरे ही दिन पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के सियासी गलियारों में भूचाल आ गया। नगर निगम (Municipal Corporation) की सत्ताधारी भाजपा (BJP) के मौजूदा नगरसेवक एवं भूतपूर्व महापौर केशव घोलवे (Keshav Gholve) को पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) ने बीती मध्यरात्रि गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। उन पर मेट्रो परियोजना (Metro Project) से बाधित होने वाले हाट बाजार के व्यापारियों को नगर निगम की ओर से दुकानें उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे फिरौती (Ransom) वसूलने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने घोलवे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया (Pune News) है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) के भूतपूर्व उपमहापौर एवं मौजूदा नगरसेवक हीरानंद उर्फ डब्बू आसवानी (Hiranand Aswani) ने कल पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) से मिलकर शिकायत की थी कि कुछ लोग उनके नाम से व्यापारियों से पैसों की उगाही कर रहे हैं। पैसों के लिए उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। इस शिकायत को बड़ी गंभीरता से लेकर पुलिस आयुक्त ने पिंपरी पुलिस को तत्काल छानबीन के आदेश दिए। आसवानी की शिकायत अर्जी की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस मामले में भाजपा नगरसेवक केशव घोलवे (BJP Corporator Keshav Gholwe) की संलिप्तता पायी गई। इसके अनुसार पुलिस ने मध्यरात्रि तक उनके समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पिंपरी पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में भूतपूर्व उपमहापौर केशव घोलवे, गुड्डू उर्फ प्रमोद यादव, घनश्याम यादव, मलका यादव, हसरत अली का समावेश है। पिंपरी में पुणे-मुंबई हाइवे से सटे डेक्कन होंडा के सामने की जमीन जिस पर हाट बाजार बसा हुआ है, मेट्रो परियोजना के लिए दी जा रही है। इस हाट बाजार के व्यापारियों को नगर निगम की ओर से दूसरी जगह दुकानें उपलब्ध कराने का झांसा देकर आरोपियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करनेवाले एक व्यापारी से 55 हजार रुपये (Pune News) लिए।

 

इसके साथ ही दूसरे व्यापारियों से महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा श्रमिक मोर्चा के नाम से 1200 रुपए की रसीदें काटी गई। इसके बाद शिकायतकर्ता व्यापारी से पुनः एक लाख रुपए की मांग की गई। उसके इनकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके अनुसार पुलिस ने नगरसेवक घोलवे समेत उपरोक्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।

 

 

 

Pune News | प्रतिबंध टीके की दोनों डोज लेनेवालों को नगर निगम में प्रवेश शुरू

Pimpri Corona Update | पिंपरी चिंचवड़ शहर में घट रहा है कोरोना संक्रमण