Pune News | भाजपा ने जनता को न सिर्फ निराश बल्कि विश्वासघात भी किया

पिंपरी : Pune News | भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का चेहरा दिखाकर पिंपरी चिंचवड़ मनपा (PCMC) चुनाव में वोट मांगा। हालांकि, सत्ता में आते ही अपना असली चेहरा सामने ला दिया। पिछले पांच सालों में सत्ताधारी भाजपा का भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। उन्होंने न केवल जनता को गुमराह किया बल्कि उन्हें धोखा भी दिया। शिवसेना जिला संपर्क के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री सचिन अहीर कहा कि शिवसेना का मुख्य उद्देश्य आगामी मनपा चुनावों (municipal elections) में भाजपा को सत्ता से हटाना (Pune News) है।

 

उन्होंने पिंपरी चिंचवड़ को उसी गति से विकसित करने का भी वादा किया, जिस गति से मुंबई-ठाणे ने शिवसेना (ShivSena) के नेतृत्व में विकसित किया है। अहीर ने बीती शाम पिंपरी चिंचवड मनपा में पहुंचकर मनपा आयुक्त राजेश पाटील के साथ मुलाकात की और विभिन्न नागरी समस्याओं पर चर्चा की। इसके साथ ही संवाददाताओं के साथ बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने उपरोक्त बातें कही। इस मौके पर शिवसेना शहरप्रमुख एड.सचिन भोसले (Adv. Sachin Bhosle,), महिला आघाडी की शहरसंगठक एड.उर्मिला कालभोर (Adv.Urmila Kalbhor,), मनपा में पार्टी के गुटनेता राहुल कलाटे (Rahul Kalate,), पूर्व विधायक एड गौतम चाबुकस्वार, सह संपर्क प्रमुख योगेश बाबर, नगरसेवक अमित गावडे, शहरसंगठक सचिन सानप आदि उनके साथ यहां उपस्थित थे।

 

सचिन अहीर ने कहा कि, शिवसेना पार्टी प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), युवा सेना प्रमुख और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के नेतृत्व में मुंबई का कायाकल्प हुआ। मुंबई: ठाणे के लोगों का शिवसेना पर अटूट विश्वास है। शिवसेना के पास महानगर की समस्याओं को हल करने, विकास करने की ताकत है। शिवसेना नेतृत्व में बढ़ते शहरीकरण और शहरीकरण को उचित तरीके से संभालने की क्षमता है। आगामी चुनावों में भी इसी मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। मुंबई की तर्ज पर पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) को विकसित करने की क्षमता सिर्फ शिवसेना में है, यह पिंपरी-चिंचवडकरों को दिखा देंगे। पिंपरी-चिंचवडकर ने कांग्रेस, राष्ट्रवादी और भाजपा को मौका दिया, अब शिवसेना को मौका दें। पिंपरी चिंचवड़ में भी मुंबई जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम नदी पुनर्जीवन परियोजनाओं, शहरी विकास योजनाओं और अमृत योजनाओं के माध्यम से शहर का चेहरा बदलकर दिखाएंगे।

 

पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में शिवसेना को मानने वाले मतदाता बड़ी संख्या में है। शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे, उपनेता-पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव-पाटिल, पूर्व सांसद गजानन बाबर, पूर्व विधायक गौतम चाबुकास्वर, गुटनेता राहुल कलाटे, शहरप्रमुख सचिन भोसले इस शहर का नेतृत्व कर रहे हैं। इन्हें एकसाथ मिलाकर शिवसेना द्वारा मजबूत संगठन, एकता और ताकत के दम पर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई गई है। बिना गठबंधन के सोचे-समझे अपने दम पर चुनाव (Election) लड़ने की तैयारी चल रही है। शिवसेना को एक ऐसी पार्टी के रूप में जाना जाता है जो सड़कों पर लड़ती है और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है। सचिन अहीर ने यह भी कहा कि आने वाले समय में आंदोलन और मोर्चो के जरिए भाजपा (BJP) का प्रशासन जनता के सामने पेश किया जाएगा। शिवसेना ने स्मार्ट सिटी परियोजना (smart city project) में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि सत्ता से राजनीतिक बदला नहीं लिया जाएगा। सचिन अहीर ने कहा कि अब उन्हें जनता की अदालत के कटघरे में लाया जाएगा।

 

 

 

Pune News | चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने दिया टैंकर मुक्त शहर का नारा

 

Pune News | पीडब्ल्यूडी प्रशासन को जगाने हेतु खुद ही सड़क के गड्ढ़े भरने में लग गए स्थानीय लोग