Pune News | ‘रिपाइं’द्वारा सुपर मार्केट, किराणा स्टोअर मे वाईन विक्री का विरोध

पुणे : Pune News | सुपर मार्केट (Supermarket) व किराणा स्टोअर (Grocery Store) में वाईन विक्री (Wine sale) करने के फैसले के विरोध में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (रिपाइं) आठवले गुट द्वारा जिल्हाधिकारी कार्यालय के सामने तीव्र आंदोलन (Protest) किया गया. केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री और ‘रिपाइं’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) के आदेश से शहराध्यक्ष शैलेंद्र चव्हाण (Shailendra Chavan) के नेतृत्व यह आंदोलन हुआ. सरकार ने जल्द ये फैसला वापस लेने के लिए ‘रिपाइं’ (Republican Party of India) ने निवेदन दिया (Pune News).

 

 

‘रिपाइं’ के प्रदेश सचिव बाळासाहेब जानराव (Balasaheb Janrao), ‘रिपाइं’ नेता डॉ. सिद्धार्थ धेंडे (Dr. Siddharth Dhende), अशोक कांबळे, निलेश आल्हाट, मोहन जगताप, अशोक शिरोळे, बाबूराव घाडगे, बसवराज गायकवाड, संजय सोनवणे, शशिकला वाघमारे, महिपाल वाघमारे, श्याम सदाफुले, भगवान गायकवाड, कालिदास गायकवाड, लियाकत शेख, राहुल कांबळे, रामभाऊ कर्वे, मिनाज मेमन, मुकेश काळे, संतोष खरात, विनोद टोपे, उद्धव चिलवंत, महादेव नंदी, चिंतामण जगताप, गणेश जगताप, मंगल रासने, वसीम शेख, शोभा झेंडे, सुनाबी शेख, चांदणी गायकवाड, अक्षय गायकवाड, संदीप धांडोरे, सुरज गायकवाड, रवी अवसरमल, अक्षय अवसरमल, ऋषिकेश गवळी, शमशुद्दीन शेख, कुणाल सकते, शिवाजी उजागरे, अतुल बनसोडे, अतुल भालेराव, रमेश केलवडे, रोहित चौरे, राजेश काळे, संतोष गायकवाड, अमोल शेलार आदी उपस्थित (Pune News) थे.

 

 

शैलेंद्र चव्हाण (Shailendra Chavan) ने कहा, “फुले-शाहू-आंबेडकर के महाराष्ट्र (Maharashtra) ऐसा समाजघातक फैसला लेना दुर्दैव की बात है. आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से और कुछ चुनिंदे किसानो के हित में लिया यह फैसला महाराष्ट्र को मद्यराष्ट्र ऐसी पहचान देगा. इसका समाज पर बहुत बुरा परिणाम होगा। आनेवाली पीढ़ी को बर्बाद करने का काम ऐसे फैसलों के कारन होगा. इसलिए सरकार ने तुरंत यह फैसला वापिस लेना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो, ‘रिपाइं’ स्टाईल आंदोलन कर के स्टोअर में घुसकर वाईन की बोतले फोड़ी जाएँगी.”

 

 

बाळासाहेब जानराव ने कहा, “समाज में पहले से ही व्यसनाधीनता है, उसे कम करने के लिए सरकार ने प्रयास करना चाहिए, लेकिन उल्टा सरकार वाईन (Wine) के लिए प्रोत्साहन दे रही है. यह गलत बात है. बच्चे और युवाओं में शराब पिने की लत लग जाएगी. देश में लगभग ९२ वायनरी फैक्ट्री है, जिसमें ७४ वायनरी फॅक्टरी (Winery Factory) महाराष्ट्र से है. ज्यादा तर वे अघाड़ी सरकार (Aghadi Government) के नेताओ की है, इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है.”

 

 

Anti Corruption Bureau (ACB) Mumbai | एंटी करप्शन ब्यूरो ने परमबीर सिंह से 2 घंटे पूछताछ; पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे मामले में दर्ज कराया जवाब

Pune News | फिरौती मामले में भाजपा नगरसेवक व पूर्व उपमहापौर केशव घोलवे गिरफ्तार