Pune News | एलटीटी-रांची और पुणे-हटिया ट्रेनों की संरचना में बदलाव

पुणे : Pune News |  रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने कई ट्रेनों की कोच संरचना में परिवर्तन किया है। रेलवे ने निम्न विवरण के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी सिटिंग (second class seating) के स्थान पर एक प्रथम श्रेणी (First class) वातानुकूलित कोच लगाने का निर्णय लिया (Pune News) है।

 

ट्रेन संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak Terminus-Ranchi Express) में दिनांक 31.12.2021 से  और ट्रेन संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में दिनांक 29.12.2021 से प्रभावी होगा।

 

ट्रेन संख्या 22846 पुणे-हटिया एक्सप्रेस (Pune-Hatia Express) में 29.12.2021 से और गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस (Hatia-Pune Express) में 27.12.2021 से प्रभावी होगा। दोनों ट्रेनों की संशोधित संरचना:1, फर्स्ट एसी, 1,एसी टू टियर, 3, एसी थ्री टियर, 13 स्लीपर क्लास और 2 सेकंड क्लास सीटिंग है।

 

ट्रेन नंबर 18610 और 22846 में फर्स्ट एसी कोच के लिए बुकिंग 23.12.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों (Reservation Center)और वेबसाइट  www.irctc.co.in  पर शुरू होगी। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी (SOP) का पालन करते हुए इन  ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति है।

 

 

 

Pune Crime | भाईगिरी करनेवाला  शातिर अपराधी एक साल के लिए स्थानबद्ध; पुणे पुलिस आयुक्त गुप्ता ने की कार्रवाई

 

Pune News | प्रस्तावित नोटरी दुरुस्ती विधेयक को स्थगिती देने की मांग