Pune News | जय गणेश ! PM मोदी ने श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई ट्रस्ट की इस सुविधा के लिए की  प्रशंसा 

पुणे, 17 सितंबर : Pune News | श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट (Shrimant Dagduseth Ganpati)  ने इस बार कोविड के मद्देनज़र ऑग्मेंटेड रियलिटी तकनीक के जरिये भक्तों को घर बैठे आरती की सुविधा उपलब्ध (Pune News) कराई है।  इसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास रूप से प्रशंसा की है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी शुभकामना संदेश का पत्र ट्रस्ट को भेजा है।

कोरोना को देखते हुए गणेश उत्सव इस वर्ष भी सादगी से मनाने की अपील केंद्र और राज्य सरकार ने की थी. इस अपील को मंडलों दवारा अच्छा रिस्पांस देते हुए सादगी से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है।  नागरिक सड़क पर भीड़ नहीं करे इसका ध्यान मंडलों की तरफ से रखा जा रहा है।  इसे देखते हुए पुणे के श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट ने सभी कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑग्मेंटेड रियलिटी तकनीक दवारा कर रही है।  भक्तों को घर बैठे गणपति की आरती देखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।  इस तकनीक का भक्तों दवारा अच्छा लाभ उठाया जा रहा है।  अब इस तकनीक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संज्ञान लिया है।  गणेश भक्तों को घर बैठे आरती की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रस्ट की विशेष प्रशंसा की है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शुभकामना संदेश का पत्र ट्रस्ट को भेजा है।

 

Maharashtra Police | मीरारोड के ये 5 पांच पुलिसकर्मी  संदेह  के घेरे में, नशीला पदार्थ मामले में दर्ज केस की DCP दवारा जांच

 

Maharashtra Police | मीरारोड पुलिस दवारा पकडे गए नशीला प्रदार्थ केस में गड़बड़ी किये जाने की जानकारी सामने आई है। इस मामले में मीरारोड पुलिस स्टेशन (Miraroad Police Station) में 5 पुलिस कर्मी (Maharashtra Police) संदेह के घेरे में आ गए है।  ड्रग केस (drug case) में जोन एक के डीसीपी ने जांच शुरू की है।