Pune News | शनिवार को मोशी में महासत्संग मेला
पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune News | अखिल भारतीय श्री स्वामी समर्थ गुरुपीठ के अध्यक्ष परम पूज्य गुरुमाऊली अन्नासाहेब मोरे की उपस्थिति में ११ फरवरी को पीआईईसीसी ग्राउंड मोशी, पुणे में ११ लाख श्रद्धालुओं की उपस्थिति में महासत्संग मेला आयोजित किया जा रहा है| इस महासत्संग सभा में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा| (Pune News)
इसमें विवाह संस्कार विभाग के तहत सभी धार्मिक वधुओं पर परिचय मेला कर
करीब ५००० विवाह सुनिश्चित करने का लक्ष्य है| स्वरोजगार विभाग के
अंतर्गत महरोज मेला क्षेत्र में ३५० से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों में ११००० सीटों पर भर्ती का
द्देश्य| उद्यमिता विकास नीति के तहत ११ हजार से अधिक युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं
मार्गदर्शन तथा विभिन्न उद्योगों के ५०० से अधिक स्टॉल प्रदान किए गए हैं| (Pune News)
Maharashtra Police | लगातार 63 किलोमीटर स्केटिंग कर पुलिस कांस्टेबल विनोद अहिरे ने बनाया रिकॉर्ड