Pune News | बिजली की लुकाछिपी से त्रस्त निगड़ीवासियों के महावितरण पर हल्लाबोल

पिंपरी : Pune News | महावितरण प्रशासन (Mahavitaran Administration) के लापरवाह व मनमाने कामकाज के कारण पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर में निगडी के यमुनानगर, साईनाथनगर, सेक्टर 22 ओटा योजना क्षेत्र में बिजली गुल रहती है। स्थानीय नगरसेवकों द्वारा महावितरण के निगडी अनुमंडल कार्यालय (Nigdi Sub Divisional Office) में दर्ज शिकायतों के बावजूद कोई हल नहीं निकल सका है। इससे नागरिकों का आक्रोश भड़क उठा है। शनिवार को विधायक महेश लांडगे (MLA Mahesh Landge) और पार्षद सचिन चिखले (Sachin Chikhle) ने मध्यस्थता की गई। आनेवाले पखवाड़े तक मे बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो वार्ड 13 के नागरिकों का विशाल मोर्चा (Pune News) निगड़ी स्थित महावितरण कार्यालय में लाया जाएगा, यह चेतावनी मनसे के शहराध्यक्ष व नगरसेवक सचिन चिखले ने दी।

 

पिछले कुछ दिनों से निगड़ी के यमुनानगर, साईनाथनगर, सेक्टर 22 ओटा स्किम क्षेत्रों में बिजली की समस्या बढ़ गई है। स्थानीय नगरसेवक सचिन चिखले (Sachin Chikhle) ने नागरिकों की शिकायतें बढ़ने पर बिजली विभाग (electricity department) के कर्मचारियों के पास शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। हालांकि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति लगातार बाधित रही।  अधिकारियों की लापरवाही के कारण नागरिकों को बेवजह परेशानी उठानी पड़ रही है। नगरसेवकों के पूछने पर फीडर चला गया, ट्रांसफार्मर खराब है, इस तरह के जवाब दिए जाते हैं। अंततः नागरिकों का संयम टूटा तो पार्षद चिखले ने बिजली अधिकारियों को वार्ड में बुलाया।

 

स्व. मीनाताई ठाकरे क्रीडांगण (Meenatai Thackeray Playground) पर विधायक महेश लांडगे की मौजूदगी में नागरिकों के समक्ष महावितरण अधिकारियों को फटकार लगाई गई। उनसे लगातार बिजली गुल होने का कारण पूछा गया। यमुनानगर क्षेत्र में मजदूर वर्ग बड़ी संख्या में रहता है। उनमें से कई ऑनलाइन काम कर रहे हैं। लगातार बिजली गुल होने से उनका काम प्रभावित हो रहा है। फिलहाल स्कूल ऑनलाइन खुले हैं। छात्र घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। नगरसेवक चिखले ने कहा कि ऐसे समय में बिजली आपूर्ति बहाल करने की जरूरत है। इसके लिए बिजली अधिकारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। अधिकारियों ने 15 दिनों के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल करने का वादा किया है। इस दौरान नगरसेवक उत्तम केंदले व वार्ड के नागरिक भारी संख्या में मौजूद थे।

 

 

 

Pune | राष्ट्रवादी कांग्रेस को भाजपा ने दिया जोर का झटका

 

ACP Shridhar Jadhav | गैंगस्टर गजा मारणे का ‘जुलूस’ निकालनेवाले एसीपी श्रीधर जाधव रिटायर

 

Pune News | सत्तादल भाजपा की जलापूर्ति संबन्धी कमिटमेंट फेल