Pune News | पानशेत डैम में कार डूबने से पुणे के शनिवार पेठ की समृधि देशपांडे की मौत ; पति और बेटा बाल-बाल बचे 

पुणे (Pune news), 16 अगस्त : पुणे (Pune News) के पानशेत डैम (Panshet Dam) से सटी सड़क से जाने के दौरान अचानक से कार का टायर फट गया जिससे चालक का कंट्रोल छूट गया और कार पानशेत के डैम (Panshet Dam) में गिर  गई।  इस घटना (Pune News) में कार में सवार महिला की मौत (Death) हो गई जबकि उसके पति और बच्चे को सकुशल बचा लिया गया है।  यह घटना रविवार को पुणे-कुरण-वेल्हे रोड (Pune-Kuran-Velhe Road) के कादवे में घटी।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह परिवार शनिवार पेठ (Shaniwar Peth) परिसर में रहता है।  इस घटना में समृद्धि योगेश देशपांडे (Samridhi Yogesh Deshpande) (उम्र 33 ) की मौत हो गई है।  जबकि उनका पति योगेश देशपांडे (Yogesh Deshpande) (उम्र 35 ) और बेटा (नाम मालूम नहीं, उम्र 9 ) इस घटना में सकुशल बच गया।  प्राथमिक जानकारी के अनुसार देशपांडे परिवार के तीनों लोग पुणे (Pune) से पानशेत डैम परिसर में घूमने के लिए गए थे।

कुरण गांव (Kuran Village) से आगे यह परिवार एक होटल के पास रुका था।  इसके  बाद कार डैम के पास लेकर गए।  बारीश हो रही थी जिसकी वजह से तीनों ने कार में ही नाश्ता किया।  दोपहर दो बजे के करीब वे आगे कादवे गांव की दिशा में निकले। इस दौरान योगेश कार चला रहे थे। उनकी बगल में उनका 9 साल का बेटा बैठा था। जबकि समृद्धि कार में पीछे बैठी थी।  कार डैम के बगल से जा रही थी तभी कार का टायर फट गया।

कार का टायर फटने पर योगेश का कार से नियंत्रण छूट गया और कार डैम में गिर गई।  कार कुछ देर तक पानी में तैरता रहा।  इसके बाद कार में पानी घुसने से कार डूबने लगी। योगेश और उनके बेटे ने कार का आगे के आगे के दरवाजे की खिड़की से पानी में छलांग लगा दी।  लेकिन कार की पिछली सीट पर बैठी समृदि की गेट की खिड़की लगी होने की वजह से वह कार से बाहर नहीं आ पाई। तेज़ शोर सुनकर स्थानीय नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे।

समृदि को आगे की खिड़की से बार निकालने का प्रयास किया गया। एक व्यक्ति ने कार के पीछे की खिड़की का शीशा तोड़कर समृद्धि को बाहर निकाल लिया।

उन्हें तुरंत पानशेत के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया।  यहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद समृधि को मृत घोषित कर दिया।  डॉक्टर्स ने बताया की समृद्धि की उपचार  से पहले ही मौत हो चुकी थी।

 

 

Deccan Queen Express | विस्टाडोम कोच के साथ 15 अगस्त से शुरू होनेवाली डेक्कन क्वीन स्पेशल में पहले से ही बुकिंग फुल

Mumbai News | ‘फिर से नया सवेरा अपना हिंदोस्तान देखेगा’ इस गाने के माध्यम से ऋषभ टंडन ने कोरोना योद्धाओं, सैनिकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि (Video)