Pune News | प्रभाग क्रमांक 26 कालेपड़ल परिसर में नगरसेवक भानगिरे के विकास फंड से विकास कार्यों का शुभारंभ 

पुणे, 23 सितंबर : Pune News | प्रभाग क्रमांक 26 कालेपड़ल परिसर में नगरसेवक प्रमोदनाना वसंत भानगिरे (Pramodnana Vasant Bhangire) के विकास फंड से मुख्य टंकी से लेकर नेहरू पार्क व साईं विहार कॉलोनी (Nehru Park and Sai Vihar Colony) में प्रयाप्त पीने के पानी की सप्लाई के लिए बड़े व्यास का पीने के पानी का लाइन डालने (Pune News) और अष्टविनायक कॉलोनी में नया ड्रेनेज लाइन (drainage line) डालने के काम का शुभारंभ इस क्षेत्र के सीनियर सिटीजन व महिलाओं के हाथों सम्पन्न हुआ।

पुण्यनगरी के मौजूदा नगरसेवक प्रमोदनाना वसंत भानगिरे  के खुद से खर्च से अपने हांडेवाड़ी, औताडेवाड़ी, होलकरवाड़ी, कालेपड़ल, पुरे हांडेवाड़ी रोड में मुफ्त पीने के पानी के टैंकर का उद्घाटन परिसर के सीनियर सिटीजंस के हाथों किया गया.
इस मौके पर नाना भानगिरे  ने कहा कि टैंकर नहीं हो तो इस क्षेत्र में जल्द बड़े पैमाने पर फंड उपलब्ध कराकर विकास कार्य शुरू करूंगा।
इस मौके पर नए शामिल सभी गांव से सरपंच और सदस्य व ग्रामीणों की तरफ से भानगिरे  को शाल और नारियल देकर उनके प्रति आभार जताया गया।  इस मौके पर उल्हास दादा शेवाले , उपसरपंच, हिम्मत हांडे, अभिमन्यु भानगिरे, सरपंच प्रज्ञा झांबरे , उपसरपंच राकेश झांबरे, श्रद्धा झांबरे, दत्तात्रय होलकर, विश्वास झांबरे, नाना साहेब पठारे, सोमनाथ होलकर, पूर्व उपसरपंच पांडुरंग औताडे , गणेश शेवाले, संदीप बांदल, विकास शेवाले, लक्ष्मण झांबरे, सोमनाथ धनवड़े, सुभाष थिटे, संदीप औताड़े, अजय झांबरे, मानसी झांबरे, रोहिणी चौधरी, रामचंद्र झांबरे, सभी ग्रामीण व अधिकारी उपस्थित थे।