Pune News | पुणे में सिपाही पद के लिए 5 अक्टूबर को लिखित परीक्षा ; 214 पदों के लिए आया 39 हज़ार से अधिक आवेदन

पुणे : पुणे समाचार –  Pune News | कोरोना संक्रमण के बाद देश में बेरोजगारी में भारी वृद्धि हुई है. निजी क्षेत्र में नौकरियों की संख्या घटने से युवा अब सरकारी नौकरियों की तरफ अपना रुख कर रहे है। पुणे पुलिस आयुक्तालय (Pune Police Commissionerate) के रिक्त 214 सिपाही पद के लिए मंगलवार 5 अक्टूबर को लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए 39 हज़ार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा के लिए 79 परीक्षा केंद्रों पर पौने तीन हज़ार पुलिस अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की फौज तैनात की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा की दृष्टिकोण से सभी तैयारी हो चुकी है। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने दी है। (Pune News | written exam tomorrow for peon exam in pune 39 thousand applications were received for 214 seats)

सिपाही पद की भर्ती (Peon Post Recruitment) के लिए 2019 में विज्ञापन निकाला गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से यह परीक्षा पेंडिंग थी। अब इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। 214 पदों के लिए 39 हज़ार 323 युवाओं ने आवेदन किया है।

पुलिस दवारा उम्मीदवारों को निर्देश

* परीक्षा के वक़्त मोबाइल के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजेट बाहर रखना होगा

* कोविड को देखते हुए उम्मीदवारों के लिए समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य है

* परीक्षा का समय समाप्त होने के बाद पर्वेक्षक के निर्देश पर सीट छोड़ दे

* हॉल टिकट के साथ आधार, पेन, लाइसेंस, पास पोर्ट अपने पास रखे

* उम्मीदवार नीले और काले बॉल पेन का इस्तेमाल करे

* परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रवेश पत्र पर्यवेक्षक के पास जमा कराना होगा

ऐसे करे हॉल टिकट डाउनलोड

परीक्षार्थी उम्मीदवारों को ईमेल पर हॉल टिकट का लिंक भेजा जाएगा। कोई दिक्कत आने पर 9699792230, 8999783728 और 020- 26122880 पर संपर्क करने की अपील प्रशासन ने की है।

 

Web Title : Pune News | written exam tomorrow for peon exam in pune 39 thousand applications were received for 214 seats

Twitter 

Maharashtra Schools Reopen | डेढ़ साल के बाद बजी स्कूल की घंटी! फूलों की बारिश के बीच छात्रों ने स्कूल में रखा कदम

Crime News | आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा ; फलटण में 5 लोगों पर केस दर्ज 

Coronavirus | दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित होने का दर 0.25 %