Pune Pashan Lake | पुणे मनपा का झटका, पाषाण तालाब से सटे गार्डन में प्रेमी युगलों को नो एंट्री (Video)

पुणे : पुणेसमाचार  ऑनलाइन – Pune Pashan Lake | पुणे मनपा ने एक बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय से प्रेमी युगलों में नाराजगी फैलने की आशंका हैं । पुणे के अधिकांश गार्डन रात 8 बजे बंद हो जाते है। इसलिए कुछ प्रेमी युगल शाम के वक़्त झेड ब्रिज ‌ (Z Bridge) बैठते है । जबकि कुछ लोग पाषाण तालाब के पास घूमते नजर आते हैं । इन अविवाहित जोड़ियों को पाषाण तालाब परिसर में बैठने पर रोक लगा दी गई है । इस निर्णय के पीछे सुरक्षा का हवाला दिया गया है। (Pune Pashan Lake)

 

मनपा के गार्डन विभाग ने पक्षी देखने आने वाले नागरिकों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए पाषाण तालाब परिसर में अविवाहित जोड़ियों के घूमने और बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाषाण तालाब परिसर में जंगल और पेड़ बड़ी संख्या होने के कारण यहां पर विभिन्न जातियों के पक्षी आते जाते रहते है। इसलिए पक्षी प्रेमी नागरिक यहां घूमने आते है। लेकिन यहां पर प्रेमी जोड़ियों की संख्या बढ़ने से पक्षी देखने आने वालों को परेशानी होती है। (Pune Pashan Lake)

 

 

पुणे समाचार फेसबुक पेज पर वीडियो देखें। बस यहाँ क्लिक करें

 

 

इसे लेकर पक्षी निरीक्षकों और परिसर के नागरिकों ने मनपा से शिकायत की थी। इस परिसर में रहने वाले नागरिकों की तरफ से पाषाण तालाब के संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है । ड्रेनेज का पानी नहीं आए, जलकुंभियों बढ़े नहीं , परिसर की जैव विविधता बनी रहे इसके लिए नागरिकों कि तरफ से प्रयास जारी है। ताकि पक्षियों का यहां आना जाना और बढ़े।

 

‌लेकिन यहां प्रेमी जोड़ियों को घूमने से पक्षी निरीक्षकों को परेशानी हो रही थीं । पुणे मनपा ने इसका संज्ञान लेते हुए अविवाहित जोड़ियों को झटका दिया है। मनपा ने चेतावनी दी है अविवाहित जोड़ी यहां नहीं घूमे नहीं तो कारवाई की जाएगी।

 

Web Title :- Pune Pashan Lake | pune pashan talav will closed for couples

 

इसे भी पढ़ें

 

Heer Achhra | मिलिए हीर अछरा से जो हे, सभी निर्देशकों और ब्रांड्स की पहली पसंद,कर चुकी है, डिग्गाक दिग्दर्शक, सुजीत सरकार और सिद्धार्त आनंद के साथ काम

 

Rohit Sharma | “महारानी सीजन २, सीज़न १ की तुलना में अधिक तीव्र है” कहते है म्यूजिक कंपोजर रोहित शर्मा

 

Warina Hussain | वरीना हुसैन ने जीता उनके हक़ का पुरस्कार अभिनेत्री बानी इंटरनेशनल आइकॉन ऑफ़ थे ईयर