Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी : झगड़ा छुड़ाने आए नाबालिग लड़के से मारपीट; एक गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | झगड़ा छुड़ाने गए 17 वर्षीय नाबालिग लड़के की तीन लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर सिर पर सीमेंट के ब्लॉक से मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. यह घटना शनिवार की रात 9 बजे रुपीनगर, तलवडे के सार्वजनिक रोड पर हुई. इस मामले में चिखली पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
इस मामले में रुपीनगर में रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर रुपिकेश विजय चव्हाण (उम्र-19, नि. माता रमाई हाउसिंग सोसायटी, राहुलनगर, निगडी) को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि संस्कार सतीश यलशेट्टी (नि. रुपीनगर, तलवडे) व उसके एक साथी पर बीएनसी की धारा 118(2), 115(2), 352, 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुपीनगर के पंचगंगा हाउसिंग सोसायटी के पास सार्वजनिक रोड पर आरोपी संस्कार का दो लड़कों से झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान शिकायतकर्ता झगड़ा छुड़ाने गया. इस दौरान आरोपियों ने कहा कि तुम हमारे झगड़े में क्यों आते हो. यह कहकर गाली गलौज की. साथ ही धक्का मुक्की कर मारपीट की. शिकायतकर्ता के नीचे गिरने पर संस्कार ने वहां पड़ा सीमेंट का गट्टू उठाकर सिर पर मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. पुलिस उपनिरीक्षक विकास पंचमुख मामले की जांच कर रहे है.
पांच रुपए मांगने पर मारपीट
वाकड : सार्वजनिक शौचालय में जाने के लिए पांच रुपए मांगने पर बेरहमी से पिटाई कर स्क्रू ड्राइवर से सिर पर हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. यह घटना शनिवार की दोपहर ढाई बजे वाकड के भुजबल चौक के सार्वजनिक शौचालय में हुई. इस मामले में पारस कुमार श्रीगोपीराम शर्मा (उम्र-39, नि. वाकड) ने वाकड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर मोहम्मद शाकिब (उम्र-25, नि. भुजबल चौक, वाकड) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार
Sassoon Hospital | शॉकिंग! ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा लावारिस मरीज के साथ अमानवीय कृत्य (Video)
IAS Puja Khedkar | खेडकर दंपति का सही में हुआ था तलाक? केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मंगाई रिपोर्ट