पुणे पिंपरी-चिंचवड क्राइम न्यूज : हिंजवडी पुलिस स्टेशन – चांदनी चौक के पास लूटपाट करने वालों का पर्दाफाश, 6 मामले का खुलासा

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | चांदनी चौक में हाल ही में परिसर में कोयता से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर लूटपाट करने वालों का हिंजवडी पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले के सरगना सहित दो नाबालिग लड़कों को पुलिस ने पकड़ा है. उनसे पूछताछ में 6 मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 1 लाख 18 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

गिरफ्तार आरोपी का नाम रामदास बबन कचरे ( 22, नि. सोलमलोन, ता. महाड, जि. रायगड. फिलहाल नि. डोनजे गाव, ता. हवेली, जि पुणे) है. उसके साथ उसके 2 साथियों को भी हिंजवडी पुलिस ने कस्टडी में लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2023 को शिकायतकर्ता यश नागेश मलगे (30, नि. कोथरूड ) रात 11.30 बजे चांदनी चौक के पास स्थित कांच की बिल्डिंग के बगल के सर्विस रोड (बावधन ) पर फोन पर किसी से बात कर रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने जबरन उनकी जेब से पर्स निकाल कर मोबाइल छिनने का प्रयास किया. आरोपियों ने जबरन उसकी मोटरसाइकिल भी छीन ली. इस मामले में हिंजवडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है.

 

हिंजवडी पुलिस स्टेशन की अपराध जांच टीम ने लगातार 10 दिन चांदनी चौक, बावधन से लवासा, पौंड, खडकवासला और अन्य भागों के करीब 65 सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसी दौरान खडकवासला परिसर के पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी रामदास बबन कचरे से मिलता जुलता व्यक्ति का फुटेज पुलिस को नजर आया. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी रामदास कचरे का पता लगाने की शुरुआत की.

पुलिस ने सिंहगढ पायथा, लवासा परिसर, मुठा गांव, ताम्हीणी घाट परिसर में वेष बदलकर जाल बिछाया लेकिन आरोपियों को इसकी भनक लग गई और वे फरार हो गए.

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बंडू मारणे ने आरोपी कचरे मुळशी तालुका के माण के बापूजी बुवा मंदिर परिसर में होने की जानकारी मिली.
पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी रामदास कचरे और उसके दो नाबालिग साथियों को कब्‍जे में लिया.
उससे सख्‍ती से पूछताछ करने पर उसने हिंजवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में 3,
पौंड पुलिस स्टेशन की सीमा में 2 और
हवेली पुलिस स्टेशन की सीमा में 1 सहित कुल 6 अपराध करना कबूल किया है.

 

पुलिस ने आरोपियों से अपराध में इस्‍तेमाल के लिए चोरी किए गए मोटरसाइकिल,
सोने की चेन, चोरी का मोबाइल और
अपराध में इस्‍तेमाल हथियार सहित कुल 1 लाख 18 हजार रूपए का माल जब्‍त किया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विजयकुमार चौबे, सह पुलिस आयुक्त डॉ. संजय शिंदे,
अपर आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त डॉ. काकासाहेब डोले,
पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीकांत डिसले के मार्गदर्शन में
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) सुनील दहिफले,
पुलिस निरीक्षक (क्राइम) सोन्याबापू देशमुख,
जांच टीम के प्रमुख सहायक पुलिस निरीक्षक सागर काटे, सहायक पुलिस निरीक्षक राम गोमारे,
पुलिस कांस्‍टेबल बंडू मारणे, बालकृष्ण शिंदे,
बापूसाहेब धुमाल, योगेश शिंदे, कुणाल शिंदे, कैलाश केंगले, विक्रम कुदल, अरूण नरले,
रितेश कोली, श्रीकांत चव्हाण, चंद्रकांत गडदे, कारभारी पालवे, दत्ता शिंदे, अमर राणे,
ओमप्रकाश कांबले, सुभाष गुरव, नरेल बलसाने और सागर पंडित की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Crime News | Pune Pimpri-Chinchwad Crime News : Hinjewadi Police Station – Chandni Chowk busted recently, 6 crimes solved

 

इसे भी पढ़ें

 

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Amruta Fadnavis On Ajit Pawar | राजनीति में नेता कई जगह आंख मारते है, अमृता फडणवीस ने अजीत पवार पर ली चुटकी

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन – होटल में धुत हुई महिला का हंगामा! शराब के नशे में डाल रही थी लोगों के खाने में पानी