Pune Pimpri Crime | OLX पर कार लेना पड़ा महंगा, युवक से साढ़े चार लाख की ठगी; सांगवी परिसर की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Pimpri Crime | OLX साइट पर कार लेना एक 32 वर्षीय युवक को काफी महंगा पड़ा है. आरोपी ने कार देने के बदले 4 लाख 59 हजार रुपए ऑनलाइन लेकर कार ने देकर ठगी की है. यह घटना 19 मई 2022 से 30 मई 2022 के दौरान पुरानी सांगवी के शितोलेनगर में हुई. (Pune Pimpri Crime)

 

इस मामले में कुणाल वसंत बहार्टे (32, साईं चौक, नवी सांगवी) ने रविवार 8 जनवरी को सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने सनी सुनील दाते (फ्लैट नंबर 624, मृणाल क्लासिक, सुसगांव) के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने ओएलएक्स साइट पर मारुति कंपनी का ब्रिजा कार
(एमएच 12, पीएच 5554) बेचने के लिए विज्ञापन दिया था. शिकायतकर्ता कुणाल ने कार खरीदने की इच्छा जताई.
आरोपी ने शितोले नगर में प्रत्यक्ष रुप से कार दिखाया.
इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपी ने 6 लाख् 70 हजार में कार खरीदी.

कार की तय की गई कीमत में से 4 लाख 50 हजार रुपए शिकायतकर्ता ने आरोपी को ऑनलाइन ट्रांसफर किया.
इसके बाद शेष 2 लाख 20 देना था लेकिन सनी ने कार नहीं दिया.
कुणाल ने बार बार सनी को फोन किया लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया.
खुद के ठगे जाने का शक होने पर कुणाल ने सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी.
सांगवी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :- Pune Pimpri Crime | Had to buy car on OLX expensive, young man cheated of Rs 4.5 lakh; The incident took place in Sangvi premises

 

इसे भी पढ़ें

 

Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला ने अपने भाई की शादी में पहना 35 लाख का लेहेंगा उसके साथ पहनी 85 लाख की ज्वेलरी! अभिनेत्री लग रही थी बेहद खूबसूरत !!!

Kashika Kapoor | ऊ ला ला !!, काशिका कपूर की बिकनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर उनके सल्ट्री अंदाज से लगा दी आग!

Pune News | केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम के बारे में झूठे प्रचार का खंडन करे, ऑडिट रिपोर्ट राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की जानी चाहिए

Nandurbar Police | नंदुरबार पुलिस का मध्य प्रदेश के चंदन कारखाने पर छापा; 17 लाख का चंदन का तेल व लकड़ी जब्त, राज्य में पहली बार चंदन तस्करों की जड़ तक पहुंची पुलिस