वो हमें मार देता इसलिए हमनें ही मार दिया

पिंपरी : संवाददाता – जमानत पर छूटे एक आरोपी की सरेराह हत्या के मामले में देहूरोड पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके अन्य चार साथियों की तलाश जारी है। मृतक और उनके बीच रंजिश है, वह जेल से बाहर आने के बाद उन्हें मारने के लिए खोज रहा था, उसने वैसी धमकी भी दी थी। अगर हम उसे नहीं मारते तो वह हमें मार देता, यह बात आरोपियों ने स्वीकारी है।

ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात आठ बजे देहूगांव में एचडीएफसी बैंक के एटीएम के सामने शंकर दत्तात्रय बालसराफ (35, निवासी मालवाडी, देहूगांव) नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में मंगेश शाम केदारी (21), अवधूत साईनाथ लांगे (24), अमित मारुती टिलेकर (25), शुभम दिलीप परंडवाल (22) और प्रतीक तुकाराम बजबले (19, सभी निवासी देहूगांव मालवाडी, हवेली, पुणे) का समावेश है। आरोपियों ने पूछताछ में उपरोक्त बात स्वीकारी है।

पुलिस के मुताबिक शंकर और आरोपियों की पुरानी रंजिश है। उनमें एक पर जानलेवा हमला करने के मामले वह जेल में था। जेल से छूटने के बाद किसी को नहीं छोडूंगा, यह धमकी उसने दी थी। जमानत पर छूटने के बाद वह साथ में चाकू लेकर आरोपियों को खोज रहा था। इसकी भनक लगते ही आरोपियों ने उसे ही रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके अनुसार नौ आरोपियों ने मिलकर शंकर पर घातक हथियारों से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

अमोल विजय बालसराफ ने इस बारे में देहूरोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर देहूरोड पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। हमलावरों में शामिल पांच लोग चाकण पुलिस थाने की सीमा में बहुल गांव में छिपे रहने की जानकारी पुलिस को मिली। इसके अनुसार चाकण पुलिस ने उक्त पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर एक दोपहिया बरामद की है। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है। अब उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।