पुणे पुलिस ने पुणेरी स्टाइल में दी मकर सक्रांति की बधाई

पुणे। सँवाददाता : बीते कुछ दिनों से ट्वीटर पर लगातार धूम मचा रही पुणे पुलिस का मकर सक्रांति त्योहार की शुभकामनाएं देनेवाला ट्वीट भी बुधवार को चर्चा का विषय बना रहा। असल में पुणे के पुलिस आयुक्त डॉ के वेंकटेशम ने शहरवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं खास पुणेरी स्टाइल में दी है। ट्वीटर पर उनका यह ट्वीट जिसमें उन्होंने ‘तिल गुड़ लीजिए और मिठास भरी बोली बोलिये’ (मराठी में तिलगुल घ्या आणि गोड गोड बोला) के साथ ही ‘कटु बोलने और बर्ताव करनेवालों के बारे में हमें बताइए’ का संदेश दिया है।
पुणेकरों की पुणेरी शैली जगविख्यात है, फिर चाहे वह बोर्ड हो, कहावत हो या फिर लहजा। पुणेकरों की यह शैली किसी का भी ध्यानाकर्षित किए बिना नहीं रह सकती। सोशल मीडिया पर एक्टिव रही पुणे पुलिस भी इसी पुणेरी शैली के लिए धूम मचाए हुए है। आज मकर सक्रांति यानी साल का पहला त्योहार। इस दिन तिल गुड़ बांटकर रिश्तों में मिठास लाने की कोशिश की जाती है। इसलिए महाराष्ट्र में तिल गुड़ बांटते वक्त ‘ तिलगुल घ्या आणि गोड गोड बोला यानी तिल गुड़ लीजिए और मिठास भरी बोली बोलिये’ कहा जाता है। मकर संक्रांति की यह शुभकामनाएं देने का पुणेकरों का अपना अलग अंदाज है। इससे पुणे पुलिस भी अछूती नहीं है। पुणे पुलिस आयुक्त डॉ के वेंकटेशम ने ट्वीटर पर शहरवासियों को यह शुभकामनाएं देने के साथ ही कटु बोलने और कटु बर्ताव करनेवालों के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की है। यही नहीं इसके लिए उन्होंने अपना एक मोबाइल नँबर भी ट्वीट के साथ दिया हुआ है। उनका यह पुणेरी ट्वीट आज चर्चा का विषय बना रहा।