Pune Police Crime Branch | पुणे के विश्रांतवाड़ी में ज्वैलर्स की दुकान में  हाथ की चालाकी से अंगूठी चोरी करने वाली ‘बबली’ क्राइम ब्रांच के जाल में फंसी  

pune-police-crime-branch-bubbly-caught-stealing-thumbs-from-jewelers-shop News in hindi

File Photo

पुणे (Pune News) : पुणे (Pune) में ज्वैलर्स की दुकान से हाथ की चालाकी से सोने की अंगूठी चुराने वाली महिला को पुणे क्राइम ब्रांच (Pune Police Crime Branch) की यूनिट चार की पुलिस  ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  उसके पास से चुराए गए माल को जब्त  कर लिया गया है।  क्राइम ब्रांच (Pune Police Crime Branch) ने यह कार्रवाई विश्रांतवाड़ी (Vishrantwadi) के बीआरटी बस स्टॉप (BRT Bus Stop) में की।  गिरफ्तार महिला का नाम अर्पणा अजीत ससाने (Arpana Ajit Sasane) (नि – तुकाराम नगर, चंदननगर, खराड़ी) है।

 

आरोपी महिला ने विश्रांतवाड़ी  पुलिस स्टेशन (Vishrantwadi Police Station) की सीमा में पार्श्वनाथ ज्वैलर्स में हाथ की चालाकी से सोने की दो अंगूठी चोरी (Theft) की थी। दुकान के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में यह घटना कैद हो गई थी।  इस मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट 4 (Crime Branch Unit 4) के पुलिस अंमलदार राकेश खुणवे (Rakesh Khunve) व अशोक शेलार ( Ashok Shelar) को महिला के चंदननगर खराड़ी क्षेत्र में रहने की जानकारी मिली थी।  इसके साथ ही यह भी जानकारी भी  मिली कि यह महिला विश्रांतवाड़ी के बीआरटी बस स्टॉप में बाइक पर किसी का इंतजार कर रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जाल बिछाया और महिला को कब्जे में ले लिया।  उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।  आरोपी महिला के पास से 88 हज़ार रुपए कीमत की 19 ग्राम वजन की दो अंगूठी और अपराध में इस्तेमाल किये गए स्कूटर सहित  कुल 1 लाख 40 हज़ार रुपए का माल जब्त किया है।  आगे की जांच के लिए महिला को विश्रांतवाड़ी पुलिस स्टेशन (Vishrantwadi Police Station) के हवाले कर दिया गया है।

 

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta), जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. रवींद्र शिसवे, अपर पुलिस कमिश्नर (क्राइम) भाग्यश्री नवटके, डीसीपी श्रीनिवास घाडगे, सहायक पुलिस कमिश्नर (क्राइम 2) लक्ष्मण बोराटे के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जयंत राजुरकर, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर शोभा क्षीरसागर, पुलिस सब इंस्पेक्टर जयदीप पाटिल, पुलिस अंमलदार महेंद्र पवार, राकेश खुणवे, अशोक शेलार , प्रवीण भालचिम , दत्ता फुलसुंदर, विशाल शिर्के की टीम ने की।

 

Pune Crime | पुणे के दापोड़ी में ग्राहक गैस वजन करके ले ! घरेलू गैस सिलेंडर से गैस चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Pune Crime | पुणे के वानवडी  में वाहन ड्राइवर ने  बीच सड़क में  28 वर्षीय महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की, वानवडी  परिसर से  बिबवेवाड़ी का  युवक गिरफ्तार

You may have missed