Pune Police Crime Branch | दुकान से महंगे सिगरेट के पैकेट चोरी करनेवाले को क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार
पुणे (Pune News) : बंद दुकान का ताला तोड़कर दुकानसे किमती सिगरेट पैकेट चोरी करनेवाले अपराधी को पुणे क्राइम ब्रांच चार की टीम (Pune Police Crime Branch) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी ने शनिवार रात चतु:श्रृन्गी पुलिस थाने (Chaturshringi Police Station) की सीमा में दुर्वेश बेकरी में चोरी की थी। क्राइम ब्रांच के पुलिस (Pune Police Crime Branch) ने आरोपी से क्राइम में इस्तेमाल किए गए टूव्हीलर और किमती सिगरेट के पैकेट कुल मिलाकर 1 लाख 17 हजार 120 रुपये का माल जब्त है।
सूरज बलीराम कदम (Suraj Baliram Kadam) (उम्र- 29, नि. ताडीवाला रोड, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है। उस पर चतु:श्रृन्गी पुलिस थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच युनिट चार (Crime Branch Unit 4) की टीम के पुलिस अंमलदार राकेश खुणवे (Police Commissioner Rakesh Khunve) व अशोक शेलार (Ashok Shelar) ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) द्वारा आरोपी की जानकारी निकाली। इस बीच अलग-अलग कंपनी के चुराव गए सिगरेट के पैकेट कम से कम दाम पर बेचने के लिए आरोपी संगमवाडी पार्किंग 2 परिसर में आने की सूचना मिली।
मिली जानकारी के आदहार पर पुलिस (Police) ने संगमवाडी पार्किंग 2 के परिसर में जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला कि गोखलेनगर रोड पर स्थित सुर्वेश बेकरी दुकान में चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी से चोरी का माल जब्त किया और आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को चतु:श्रृन्गी पुलिस (Chaturshringi Police) के कब्जे में दिया।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta, , , Deputy Commissioner of Police Crime Srinivas Ghadge), सह पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे (Assistant Commissioner of Police Dr. Ravindra Shisve), अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले (Additional Commissioner of Police Crime Ramnath Pokle), पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम लक्ष्मण बोराटे (Assistant Commissioner of Police Crime Laxman Borate) के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक जयदीप पाटिल, पुलिस अंमलदार महेंद्र पवार, दत्तात्रय फूलसुंदर, विशाल शिर्के, राकेश खुणवे, अशोक शेलार की टीम ने की।
Pune Cyber Police | मैट्रिमोनी साइट पर लाखों की ठगी करनेवाले दो नायजेरियन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार