Pune Police | पुणे की महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर सस्पेंड; सीनियर इंस्पेक्टर सहित पीएसआई का ट्रांसफर

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police | ड्यूटी में लापरवाही करने के मामले में चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर वैशाली ईश्वर सुल का अफरातफरी में संस्पेंड कर दिया गया है. जबकि चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार वाघचवरे का कंट्रोल रुम में ट्रांसफर किया गया है. साथ ही पुलिस सब इंस्पेक्टर शामल प्रकाश पोवार पाटिल को चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन से स्पेशल ब्रांच में ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसफर और सस्पेंशन का आदेश पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने सोमवार 21 नवंबर की शाम को जारी किया. (Pune Police)

 

महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर वैशाली सुल को चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के आवेदन की जांच का काम सौंपा गया था. लेकिन सुल ने शिकायत की गंभीरता और आवेदन पर संवेदनशीलता से ध्यान न देकर आवेदन पर ठोस कार्रवाई नहीं की. इस वजह से आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की. इसमें आवेदनकर्ता की मौत हो गई. सुल के गैरजिम्मेदाराना, बेफिक्री और दुर्व्यवहार को देखते हुए पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने पुलिस सब इंस्पेक्टर वैशाली सुल को सस्पेंड कर दिया है.

 

आदेश में कहा गया है कि सस्पेंशन की अवधि में सुल किसी तरह की प्राइवेट नौकरी या बिजनेस नहीं कर सकती है. इस मामले में सर्टिफिकेट देकर निर्वाह भत्ता की रकम स्वीकारनी होगी. साथ ही सस्पेंशन की अवधि में मुख्यालय छोड़कर जाना हो तो अपर पुलिस आयुक्त प्रशासन व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय की परमिशन लेनी होगी. (Pune Police)

पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर
पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार वाघचवरे
का कंट्रोल रूम में ट्रांसफर कर दिया है. राजकुमार वाघचवरे के खिलाफ विभागीय जांच पेंडिंग होने के
कारण उनका कंट्रोल रूम में ट्रांसफर किया गया है.

 

इसके अलावा महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर शामल प्रकाश पोवार पाटिल का
चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन से स्पेशल ब्रांच में ट्रांसफर किया गया है.

 

Web Title : –  Pune Police | Female police sub-inspector in Pune suspended! Transfer of PSI with Senior Inspector

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Minor Girl Rape Case | मां पिता को येरवडा जेल में सड़ाने की धमकी देकर 14 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म

Mumbai-Pune Expressway Accident | खोपोली के पास भीषण दुर्घटना ! 5 लोगों की मौत, 4 जख्मी जबकि दो की हालत गंभीर

Indrani Balan Foundation | इंद्राणी बालन फाउंडेशन की तरफ से लोणी के ग्रामीणों को मिला एंबुलेंस, उद्यमी पुनीत बालन के हाथों लोकर्पण