Pune Police Inspcector Suspended | पुणे शहर पुलिस विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड, जाने क्या है कारण

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police Inspcector Suspended |  ड्यूटी में गलती करने की वजह से सीनियर पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर करने के बाद उनके द्वारा इसके खिलाफ महाराष्ट्र प्रशासकीय प्राधिकरण (मैट) से मदद मांगे जाने पर पुलिस इंस्पेक्टर को तगड़ा झटका लगा है. सीनियर पुलिस अधिकारी द्वारा ट्रांसफर किए गए जगह पर हाजिर न होकर सीधे मैट कोर्ट में आवेदन कर अनुशासन भंग करने के मामले में मैट कोर्ट ने संबंधित पुलिस इंस्पेक्टर पर तत्काल अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने का आदेश पुलिस प्रशासन को दिया है. मैट कोर्ट का आदेश प्राप्त होते ही पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र मानसिंह कदम को सस्पेंड कर दिया है. (Pune Police Inspcector Suspended)

 

सस्पेंड किए गए पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र कदम इससे पूर्व चंदननगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे. उनके द्वारा ड्यूटी में गलती किए जाने की वजह से उनका सीनियर पुलिस अधिकारी ने चंदननगर पुलिस स्टेशन के दंगा काबू टीम में ट्रांसफर किया था. इसके बाद कदम का दंगा काबू टीम में हाजिर होने की उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने इस ट्रांसफर के खिलाफ तत्काल मैट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इंस्पेक्टर कदम द्वारा ट्रांसफर के खिलाफ मैट कोर्ट में दायर की गई याचिका कोर्ट ने रद्द कर दी और उनके लापरवाह व्यवहार पर फटकार लगाई.

 

मैट ने इंस्पेक्टर कदम के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने का आदेश पुलिस प्रशासन को दिया था. कोर्ट का आदेश प्राप्त होने के बाद पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र कदम को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया.

 

 

Web Title :- Pune Police Inspcector Suspended | pune city police inspector suspended know why trap

 

इसे भी पढ़ें