Pune Police News | पुणे के बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज करने में टालमटोल ! पुलिस निरीक्षक सहित उपनिरीक्षक के जांच के आदेश

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police News | फ्लैट खरीदी में ठगी करने के मामले में बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज करने में टालमटोल करने का आरोप सहकारनगर पुलिस स्टेशन के तत्कालीन पुलिस निरीक्षक और पुलिस उपनिरीक्षक पर लगा है. इस मामले में दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच की सिफारिश विभागीय पुलिस प्राधिकरण ने राज्य सरकार से की है. इस मामले में आदेश प्राधिकरण के अध्यक्ष आर.वी. जटाले और सदस्य बी.जी. गायकर ने दिए है.(Pune Police News)

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, शोभना मोहन डेंगले (नि. गणेश प्रसाद बिल्डिंग, पुण्याईनगर, धनकवडी, पुणे) ने सहकारनगर पुलिस स्टेशन के तत्कालीन पुलिस निरीक्षक अनिल शेवाले और पुलिस उपनिरीक्षक बापू खेंगरे के खिलाफ विभागीय पुलिस प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई थी. शोभना डेंगले ने बी.डी. कन्स्ट्रक्शन द्वारा बनाई जाने वाली इमारत की तीसरी मंजिल पर फ्लैट खरीदा था. बिल्डर ने तीसरी मंजिल पर फ्लैट न देकर उन्हें 5 वीं मंजिल का फ्लैट दिया था. इस वजह से डेंगले ने बिल्डर के खिलाफ 31 अगस्त 2019 को शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में उन्होंने पुलिस निरीक्षक अनिल शेवाले और पुलिस उपनिरीक्षक बापू खेंगरे से मुलाकात की थी. लेकिन इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया. इस मामले में मदद के लिए डेंगले ने विभागीय पुलिस प्राधिकरण में शिकायत की.(Pune Police News)

विभागीय पुलिस प्राधिकरण ने दोनों पक्षों को सुना और इसे लेकर जांच करने के लिए राज्य सरकार से कहा. संबंधित आदेश की प्रति गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव और पुणे पुलिस आयुक्त को देने के लिए प्राधिकरण ने आदेश में कहा है.

Web Title :   Pune Police News | Avoid filing a case against the builder in Pune! Order of inquiry of PSI Bapu Khengre with PI Anil Shewale Of Sahakar Nagar Police Station