Pune Police News |  पुणे पुलिस : पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों 5 करोड़ 75 लाख रुपए का सामान नागरिकों को हस्तांतरित

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police News |  पुलिस हर मामले की जांच गंभीरता और परिश्रम से करती है. इसलिए नागरिकों को पुलिस के साथ होने, उनका सहयोग करने और प्रोत्साहन देने की जरुरत है. यह राय राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने व्यक्त किए. इस मौके पर 5 करोड़ 75 लाख के सामान नागरिकों को वापस किए गए.(Pune Police News )

पुणे शहर पुलिस मुख्यालय मैदान में पुणे शहर पुलिस विभाग की तरफ से आयोजित सामान वितरण समारोह में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, पुलिस उपायुक्त सुहेल शर्मा, पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.(Pune Police News )

 

 

 

पालकमंत्री पाटिल ने कहा कि, सामान वापस करने का कार्यक्रम अनूठा है. इसके जरिए समान मिलने पर लोगों को संतोष होगा. जनता के बीच पुलिस को लेकर अच्छा संदेश जाएगा. इससे विश्वास की भावना पैदा होती है. इसके अलावा अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा.(Pune Police News )

कोई अपराध न हो इसके लिए प्रयास करने के साथ हुए अपराध का पता लगाकर अपराधी को सजा होने पर कानून-सुव्यवस्था का वातावरण बनेगा. अपराध के पीछे एक प्रकार की साइकोलॉजी होती है. अपराध की जांच करते वक्त पुलिस को काफी परिश्रम करना पड़ता है. ऐसे में अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारी अभिनंदन के पात्र है.

 

 

 

हाल के दिनों में अपराधी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है. इसकी तुलना में पुलिस बेहद सीमित साधनों के साथ अपना काम बेहतर तरीके से कर रहे है. पुलिस को अत्याधुनिक हथियार, साधन उपलब्ध कराने और पुलिस कॉलोनी की रिपेयरिंग के लिए जिला योजना समिति और सामाजिक उत्तरदायित्व फंड के जरिए १०० करोड़ रुपए का फंड देने की उन्होंने जानकारी दी.

 

 

प्रस्तावना में पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने कहा कि, अपराध का खुलासा होने पर भी सामान को हासिल करना मुश्किल होता है. पुलिस अधिकारी परिश्रम से यह काम करते है और कानूनी प्रक्रिया को पूरी कर समान शिकायतकर्ताओं को वापस किया जाता है.
ऐसे ५ करोड़ ७५ लाख रुपए का सामान कार्यक्रम में हस्तांतरित किया जा रहा है.

 

 

पालकमंत्री पाटिल के हाथों ५८ नागरिकों को सामान वापस किए गए और अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पालकमंत्री ने खुद ही उपहार देकर पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

 

Web Title :  Pune Police News | Guardian Minister Chandrakant Patil handed over 5 crore 75 lakh rupees to citizens