Pune Police News | मुंढवा पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के जगह पर नहीं होने से मचा बबाल? एसीपी के विजिट पर भी उनुपस्थित, पुणे पुलिस विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म

पुणे (नितिन पाटिल)

Pune Police News | मुंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने पिछले सप्‍ताह अच्‍छी क्‍लास लगाई थी. उस दिन से आज तक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केवल हाजिरी लगाने के लिए पुलिस स्टेशन में हाजिर होते है और ‘गायब’ हो रहे है. इस वजह से मुंढवा पुलिस स्‍टेशन सहित पूरे पुणे पुलिस विभाग में चर्चाएं तेज हो गई थी. इतना ही नहीं नवनियुक्त एसीपी सोमवार को पुलिस स्टेशन के दौरे पर आए थे. उस दौरान भी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हाजिर नहीं होने से अलग अलग तरह के तर्क-वितर्क दिए जा रहे है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक का मोबाइल फोन भी पिछले 6-7 दिनों से स्‍थायी रुप से (अधिकांश समय) स्विच ऑफ आने की वजह से इस मामले की फिलहाल पुणे पुलिस में जोरदार चर्चा हो रही है.(Pune Police News)

पिछले कुछ दिनों से मुंढवा पुलिस स्टेशन अलग अलग कारणों से चर्चा में आ गया है. इसमें एक गंभीर मामले की जानकारी पुलिस आयुक्त को मिली. इसके बाद पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने मुंढवा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को आयुक्तालय में आना पड़ा था. आयुक्त के सामने जाते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की बोलती बंद हो गई. पुलिस आयुक्त ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की अच्‍छी फटकार लगाई और आड़े हाथों लिया, ऐसी चर्चा फिलहाल पुणे पुलिस विभाग में हो रही है. साधारणत: पिछले मंगलवार से मुंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केवल सुबह और रात में पुलिस की हाजिरी लगाने के लिए पुलिस स्‍टेशन में ‘हाजिर रहते है. इसके बाद वे गायब हो जाते है, ऐसी जानकारी सामने आ रही है. इस बीच पुलिस स्टेशन के फोन नंबर पर संपर्क करने पर फोन पर संबंधित महिला कर्मचारी कहती है ‘साहेब नहीं है, हम भी उनको कॉल कर रहे लेकिन कॉल नहीं लग रहा है’ इस तरह का जवाब सोमवार को दिया था.

 

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के जगह पर नहीं होने से मुंढवा पुलिस स्टेशन में पिछले 5-6 दिनों के डाक भी पेंडिंग होने की जानकारी सामने आ रही है. आखिर क्‍या हुआ इसकी उत्सुकता मुंढवा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों के साथ पूरे पुणे पुलिस विभाग को होने की तस्‍वीर फिलहाल देखने को मिल रही है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगह पर नहीं होने से पुलिस स्टेशन कौन चला रहे है? इसे लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है. कुछ महत्वपूर्ण आदेश, निर्देश और विदाई देने के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के सरकारी वाहन के चालक का मोबाइल इस्‍तेमाल किए जाने की जानकारी मिली है.

पुलिस आयुक्त ने मुंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को किस तरह की खरी खोटी सुनाई है यह अभी तक सामने नहीं आ पाया है. आयुक्त ने एक गंभीर मामले में वरिष्ठ निरीक्षक को फटकार लगाई उसके दूसरे ही दिन से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आम लोगों के लिए नॉट रिचेबल हो गए है. दो दिन पूर्व शहर में तबादला होकर आए 3 सहायक पुलिस आयुक्तों की नियुक्ति की गई है. हडपसर विभाग के सहायक आयुक्त अश्विनी राख ने सोमवार को मुंढवा पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. उस वक्‍त भी मुंढवा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हाजिर नहीं थे. ऐसा आखिर क्‍या हुआ कि एसीपी के पुलिस स्टेशन के दौरे के वक्‍त भी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनुपस्थित थे. पिछले 6-7 दिनों से मुंढवा पुलिस स्टेशन में इसे लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म होने की तस्‍वीर सामने आ रही है.

 

Web Title :  Pune Police News | There is chaos in Mundhwa police station as the
senior police inspector is not there? Absence of ACP visit also sparks discussion in Pune Police Force