Pune | किरकटवाड़ी  में 2 से 9 अक्टूबर के बीच मुफ्त सातबारह का वितरण 

किरकटवाड़ी (kirkatwadi News) : Pune | भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के मौके पर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के राजस्व व वन विभाग (Forest Department) के आदेशानुसार हवेली (Haveli) तालुका के किसानों को मुफ्त डिजिटल सातबारह उतारा वितरित किया जाएगा।  2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर आगलंबे के श्रीजीत मंगल कार्यालय (Shreejit Mangal Office) में सरकार के सभी विभागों के जरिये नागरिकों के लिए  ‘सरकार आपके दरवाजे पर’ कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी (Pune) हवेली तहसीलदार तृप्ति कोलते-पाटिल (Haveli Tehsildar Trupti Kolte-Patil) ने दी है।  2 से 9 अक्टूबर तक यह विशेष मुहिम चलाई जाएगी।

 

एक तलाठी (Talathi) के पास एक से ज्यादा राजस्व गांव होने के कारण 2 अक्टूबर को राजस्व सजा मुख्यालय और उसके बाद अन्य गांवों में 9 अक्टूबर 2021 तक मुफ्त सातबारह वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा। इसमें अपडेट सातबारह डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature) भी उपलब्ध होगा।  2 अक्टूबर को आगलंबे के श्रीजीत मंगल कार्यालय  में राजस्व विभाग, ग्रामविकास विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, संजय गांधी विभाग, सप्लाई विभाग व एसटी बोर्ड जैसे विभिन्न सरकारी विभाग के जरिये चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ नागरिकों को देने के लिए सरकार आपके दरवाजे पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी तहसीलदार तृप्ति कोलते-पाटिल  ने दी है।  सभी किसानों (Farmers) और नागरिकों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील भी की है।

सरकार आपके दरवाजे पर कार्यक्रम में शामिल विभाग व योजना

1. राजस्व विभाग – इनकम सर्टिफिकेट, रेजिडेंशियल प्रूफ, आधार कार्ड के नाम में बदलाव
2. संजय गांधी विभाग – संजय गांधी योजना, श्रावण बाल योजना, इंदिरा गांधी योजना
3. सप्लाई विभाग – नया राशन कार्ड, दो बार राशन कार्ड , राशन कार्ड में नाम बढ़ाने /कम करने
4. पंचायत समिति – ग्राम विकास विभाग की विभिन्न योजना
5. एसटी महामंडल – विधार्थी पास, सीनियर सिटीज़न पास व अन्य योजना
6. कृषि विभाग – कृषि विभाग के जरिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी
7. स्वास्थ्य विभाग – मुफ्त स्वास्थ्य जांच

 

Driving Licence New Rules 2021 | बड़ी राहत! अब RTO के पास जाने की जरूरत नहीं, यहाँ से भी ले सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस