Pune Railway Division | कई क्षेत्रों में शील्ड जीतने पर पुणे रेल मंडल में हर्षोल्लास

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) यात्रियों तथा अन्य विकास गतिविधियों के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत रहा है I इस बार भी पुणे मंडल (Pune Railway Division) को उसकी उल्लेखनीय सेवाओं एवं कार्यो के लिए महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया है I मंडल की उपलब्धियों के लिए सिग्नल एवं दूरसंचार  विभाग, इंजीनियरिंग विभाग तथा सेफ्टी विभाग को  शील्ड (Shield) प्रदान की गई I

शील्ड  पुणे (Pune) आने पर  मंडल कार्यालय में बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत कर जश्न मनाया I मंडल रेल प्रबंधक रेणू शर्मा (Renu Sharma), अपर मंडल रेल प्रबंधक नीलम चन्द्रा (Neelam Chandra), प्रकाश उपाध्याय (Prakash Upadhyay) ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है I शर्मा ने आने वाले समय में सभी से  और बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रयासरत रहने का आवाहन किया।

हाल ही में मुंबई (Mumbai) में आयोजित एक विशेष समारोह में मध्य रेल (Central Railway) के महाप्रबंधक ने अधिकारियों को शील्ड तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया था । पुणे मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Pune Divisional Railway Manager Renu Sharma) ने अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ ये पुरस्कार ग्रहण किए I इंजीनियरिंग विभाग (Engineering Department) से  वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) पी. के. चतुर्वेदी, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग से वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर  विकास  पाराशर (Vikas Parashar) तथा सेफ्टी विभाग से मंडल सेफ्टी अधिकारी देवेन्द्र कुमार (Devendra Kumar) साथ थे।  महाप्रबंधक ने रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित पुरस्कार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. तुशाबा शिंदे (Dr. Tushaba Shinde) को प्रदान किया I

मंडल के इंजीनियरिंग विभाग को सांगली स्टेशन (Sangli Station) पर बनाए गए गार्डन के बेहतर रखरखाव के लिए शील्ड घोषित की गई I स्टेशन पर बने इस गार्डन की उत्तम प्रकार से देखभाल के कारण स्टेशन परिसर बहुत ही सुन्दर एवं आकर्षक दिखता है I

 

 

Pune -Satara railway | रखरखाव एवं मरम्मत के लिए रेलवे फाटक बंद रहेगा